रुड़की: मंगलौर में जलभराव की समस्या का संज्ञान लेते हुए एएसडीएम पूरन सिंह राणा (ASDM Puran Singh Rana) ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान एएसडीएम ने कस्बे वासियों को आश्वासन दिया कि जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.
बता दें कि, मंगलौर कस्बे में पिछले लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है. कस्बेवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक को कई बार जलभराव की समस्या के समाधान किए जाने की गुहार तक लगाई, लेकिन अभी तक जलभराव की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पाई है.
पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में कमी, डरा रहे मौत और पॉजिटिव आंकड़े
बता दें कि, मंगलौर कस्बा स्थित पठानपुरा टोली मोहल्ले में जलभराव की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर लोगों द्वारा कई बार धरना-प्रदर्शन तक किया जा चुका है. लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया. जलभराव की लगातार समस्या की शिकायत के बाद रुड़की एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने नगर पालिका की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. पानी की निकासी को लेकर तालाबों की खुदाई कर जल्द जलभराव की समस्या का समाधान किए जाने का आदेश दिया. एएसडीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा.