हरिद्वार: धर्मनगरी में अनैतिक देह व्यापार (prostitution in haridwar) का धंधा किस कदर फल-फूल रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आए दिन यहां बाहर से लाकर देह व्यापार में धकेली जाने वाली महिलाओं को बरामद किया जा रहा है. ताजा मामला कोतवाली रानीपुर पुलिस का है. जहां एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने रानीपुर पुलिस की मदद से छापेमारी (anti human trafficking cell raid in haridwar) कर बाहर से लाई गई कुछ महिलाओं को बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में धंधे को संचालित करने वाले एक आरोपी और उसकी सहयोगी महिला (Two accused of prostitution arrested) को भी धर दबोचा है.
मिली जानकारी के अनुसार टीम ने 4 महिलाओं को बरामद किया है. जिन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर देह व्यापार के धंधे में धकेला जा रहा था. पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया डायल 112 के माध्यम से रानीपुर पुलिस व एएचटीयू की टीम को सूचना मिली थी कि उनके बराबर में रहने वाली एक महिला ने बिहार की चार महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर बिहार से बुलाया है. वह उन्हें देह व्यापार के धंधे में धकेलना चाहती है.
पढे़ं-सितारगंज सड़क हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच, घायलों से मिले CM धामी
सूचना मिलते ही गैस प्लांट चौकी प्रभारी अशोक शीर्षवाल आरक्षी रवि चौहान और महिला उप निरीक्षक ज्योति नेगी के साथ मौके पर पहुंचे. यहां पर मोहम्मद उर्फ राजू कुरैशी निवासी दादूपुर गोविंदपुर के मकान में छापेमारी की गई. जिसके बाद मकान में एक पुरुष रवि कुमार निवासी गांव न्यू पटेल नगर मैदा मिल खलासी लाइन फाटक थाना कुतुबशेर एवं उसकी पत्नी सिमरन मिले. पुलिस को देखकर मकान के अंदर मौजूद चार महिलाएं बाहर बरामदे में पहुंची. जिनमें से दो के हाथ में बच्चे थे. महिलाओं ने पुलिस को बताया की रवि और सिमरन उन्हें जबरदस्ती देह व्यापार के धंधे में धकेलना चाह रहे थे. जिसके चलते उन्होंने पड़ोसियों की मदद से पुलिस को बुलाया.
पढे़ं- कोरोना काल के बाद फूलों की घाटी पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ सैलानी, स्थानीय लोगों के चेहरे खिले
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया बरामद चारों महिलाओं के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही इस देह व्यापार को संचालित करने वाले पति-पत्नी के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.