हरिद्वारः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के सपने को हरिद्वार की कुछ महिलाएं साकार कर रही हैं. इस संस्था से जुड़ी महिलाएं अकसर सामाजिक कार्यों में बखूबी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. इस बार इन महिलाओं ने लॉकडाउन से प्रभावित एक परिवार को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है. जी हां, महिलाओं ने अपने संसाधन से ही एक परिवार को रोजगार मुहैया कराने के लिए छोटी सी दुकान खोलकर दी है, जिससे वो अपना पालन-पोषण कर सके.
दरअसल, हरिद्वार में महिलाओं की एक इनर व्हील क्लब है. क्लब की अध्यक्षा विनीता गौनियाल ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन लागू किया गया था. जिससे काफी लोग प्रभावित हुए हैं. एक परिवार भी उनकी क्लब के पास अपनी समस्या लेकर आया था. जिसके बाद क्लब से जुड़ी महिलाओं ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे इकट्ठे किए और उन्हीं के घर के बाहर एक छोटी सी दुकान खुलवा कर दी है. अब ये परिवार अपना खर्चा खुद उठा पाएगी.
ये भी पढ़ेंः साल 1983 तक के कब्जाधारियों और पट्टाधारकों को मिलेगा मालिकाना हक, मंत्रिमंडल में लगी मुहर
विनीता बताती हैं कि उनकी क्लब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रेरित होकर इन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है. उनकी क्लब में करीब 45 महिलाएं हैं, जो सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक रहती हैं. आगे भी कई लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा. जिससे वो अपना स्वरोजगार कर सकें.
वहीं, परमेशपरी दासी ने बताया कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते उनके सामने रोजी-रोजी का संकट गहरा गया था. उनके परिवार में बेटा-बहू और उनके चार बच्चे हैं. लॉकडाउन के कारण उनके बेटे की नौकरी भी छूट गई थी. जिसके कारण उन्हें जीवन यापन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा था.
अब क्लब ने उनके लिए दुकान खुलवा दी है. जिसमें उन्होंने टी-स्टॉल और भोजनालय बनाया है. जिसे वो और उनकी बहू चलाती हैं. अब वो इसे चलाकर ही अपना पालन-पोषण करेंगे. वहीं, उन्होंने क्लब का आभार भी जताया.