रुड़की: बुग्गावाला खानपुर रेंज के बंदरजूड़ गांव में बीती रात एक हाथी का शव मिला था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. हाथी के शव की जानकारी मिलते ही वन विभाग टीम तत्काल मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था.
पढ़ें-रुड़की: दस करोड़ रुपए से होगा नेहरू स्टेडियम और कॉलेज मैदान का कायाकल्प
प्राथमिक तौर पर हाथी की मौत का कारण गंभीर बीमारी लग रहा है. हालांकि वन विभाग की टीम हर एंगल से मामले की जांच रही है, हाथी की मौत के सही कारणों का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगा पाएगा.