हरिद्वारः बहादराबाद थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर एंबुलेंस की टक्कर में एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की की ओर से देर रात एक एंबुलेंस तेज गति से हरिद्वार की तरफ आ रही थी. तभी बहादराबाद अतमलपुर टोल प्लाजा पर एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनकर कर्मचारी जितेंद्र कुमार (25) बैरियर को हटाने के लिए भागा, लेकिन तबतक कर्मचारी एंबुलेंस की चपेट में आ गया. जिसमें जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने कर्मचारी की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: पत्नी के साथ जंगल में लकड़ी लेने गया युवक खाई में गिरा, मौत
वहीं, टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. बहादराबाद थाना इंचार्ज संजीव थपलियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी. घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कर्मचारी को एंबुलेंस अपने साथ काफी दूर तक घसीट कर ले गई. इस मामले में एंबुलेंस चालक की लापरवाही सामने आई है.