लक्सर: एक ओर जहां केंद्र सरकार पूरे देश को शौच मुक्त होने का दावा कर रही है, वहीं, लक्सर के दरगाहपुर गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर शौचालय निर्माण में धांधली का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अपने चहेतों को शौचालय का लाभ पहुंचाया, जबकि कई लोग अभी भी अछूते हैं. जिससे गांव में कई लोगों सके निर्माणाधीन शौचालय अधर में लटके हुए हैं.
बता दें कि, लक्सर विकासखंड के दरगाहपुर के कुछ ग्रामीणों को प्रधान द्वारा शौचालय का लाभ नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय निर्माण पूरा करने की एवज में दो-दो हजार की मांग की जा रही है. जबकि प्रधान ने पूर्व में मनरेगा और स्वजल विभाग द्वारा गांव में शौचालय निर्माण करा था. साथ ही उन्होंने प्रधान पर शौचालय के नाम पर रुपयों के बंदरबांट का भी आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा को प्रार्थना पत्र देकर प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें: मसूरी: जल्द शुरू होगा पुरूकुल रोपवे का निर्माण कार्य, पर्यटन सचिव ने किया शिफन कोर्ट का निरीक्षण
लक्सर एसडीएम ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच लक्सर बीडीओ द्वारा कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि, अगर कहीं कोई अनियमितता पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.