हरिद्वार: आखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने हरिद्वार महाकुंभ 2021 को लेकर फर्जी संतों के लिए बड़ा बयान दिया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने घोषणा की है कि प्रयागराज कुंभ की तर्ज पर ही इस हरिद्वार कुंभ 2021 में भी अखाड़ा परिषद फर्जी संतों का बहिष्कार करेगा. अखाड़ा परिषद फर्जी संतों की लिस्ट तैयार कर सरकार को देगा और कहेगा कि फर्जी संतों का प्रवेश हरिद्वार में होने वाले 2021 कुंभ में वर्जित हो.
पढ़ें- हरिद्वार: यादगार बनेगा कुंभ मेला, दूधिया रोशनी से जगमगाएगी हरकी पैड़ी
बता दें कि 2010 के कुंभ में फर्जी संतों को लेकर काफी बवाल हुआ था. जिसके बाद अखाड़ा परिषद ने एक बैठक में निर्णय लेकर फर्जी संतों की लिस्ट जारी की थी. प्रयागराज में भी अखाड़ा परिषद ने फर्जी संतों का कुंभ में प्रवेश वर्जित किया था. उसी मांग को दोहराते हुए अखाड़ा परिषद अब हरिद्वार में भी फर्जी संतों की लिस्ट सरकार को देने जा रहा है.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है कि जैसे-जैसे हरिद्वार कुंभ की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे अपनी सुविधाओं को लेने के लिए कई संत मेला प्रशासन से मिल रहे हैं. उसी को देखते हुए अखाड़ा परिषद ने यह बयान दिया है कि 2021 में भी फर्जी संतों को हरिद्वार में एंट्री नहीं दी जाएगी.