हरिद्वारः अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने महा कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से कोरोना जांच की रिपोर्ट लेकर ही हरिद्वार आने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने अखाड़ों से भी यह अपील की है कि सभी अखाड़ा यह सुनिश्चित करें कि कुंभ मेले में उनके जितने भी अनुयायी आ रहे हैं, अपनी जांच रिपोर्ट लेकर ही कुम्भ मेले में आएं.
मीडिया को बयान जारी करते हुए हरि गिरि महाराज ने कहा है कि पूरा देश इस वक्त कोरोना नाम के शैतान को समाप्त करने के लिए बड़ा युद्ध लड़ रहा है. लेकिन यह युद्ध अभी समाप्त नहीं हुआ है. हम युद्ध अभी जीते नहीं है, हम सबको मिलकर ये युद्ध जीतना है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि हरिद्वार कुम्भ मेले में जितने भी श्रद्धालु आना चाहते हैं वो अपने-अपने शहर गांव या जिलों से कोरोना की जांच करवा कर जांच रिपोर्ट अखाड़ों को सौंपे और अखाड़े वाले ये सूचनाएं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दे.
पढ़ेंः उत्तराखंडः उद्योग जगत को उबरने में लगेगा 6 महीने का वक्त, सामने आ रही ये परेशानियां
साथ ही उन्होंने सभी अखाड़ों से भी यह अपील की है कि उनके जितने भी अनुनायी हैं, वो भी उनसे कोरोना जांच कराने के पश्चात ही कुम्भ मेले में आने का आग्रह करे. उन्होंने कहा कि सभी साधु-संत सरकार के साथ हैं और मेले के दौरान वो भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करेंगे.