लक्सर: कोतवाली के बीकमपुर चौकी क्षेत्र के रामपुर रायघट्टी में प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की. प्रशासन की इस कार्रवाई में अवैध खनन में लिप्त 5 वाहनों को सीज किया गया.
उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि काफी दिनों से क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं. इसी कड़ी में राजस्व, खनन और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान भिक्कमपुर चौकी के रामपुर रायघट्टी के गंगा क्षेत्र से अवैध खनन से लदी चार ट्रॉलियों और एक मिनी ट्रक को सीज किया गया. वहीं, उप जिलाधिकारी नेगी ने बताया कि टीम की ओर से मौके पट्टे की पैमाइश की गई. निरीक्षण के दौरान पट्टा क्षेत्र से बाहर अवैध खनन होने की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें: ताड़मेटला नक्सली हमले में शहीद हुए थे उत्तराखंड के ललित कुमार,परिवार का छलका दर्द
वहीं, उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने खनन पट्टा धारको से भी कहा कि नियम कानून के तहत ही खनन का भंडारण करें. अगर अवैध रूप से खनन सामग्री पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.