लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में ADM केके मिश्रा ने धान के सरकारी क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान धान क्रय केंद्रों पर काफी खामियां मिलीं. ADM ने व्यापारियों को कड़ी फटकार लगाई और उन खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के सख्त निर्देश दिए.
दरअसल पिछले कुछ दिनों से किसान जिलाधिकारी से धान के सरकारी क्रय केंद्रों पर अनियमितता बरते जाने की शिकायत कर रहे थे. किसानों ने बताया कि उनको बेमतलब परेशान किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी किसानों को धान के खरीद-फरोख्त की लंबी तारीखें दी जा रही हैं. इसके चलते किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल त्योहारी सीजन को देखते हुए किसानों को पैसे की काफी जरूरत है. इसे लेकर छोटे और मंझोले किसान धान की फसल बेचकर पूरा करते हैं.
ये भी पढ़ें: कुमाऊं दौरे के बाद प्रीतम गढ़वाल में संगठन को देंगे धार, ये है कार्यक्रम
उधर ADM वित्त केके मिश्रा ने बताया की किसानों द्वारा पिछले काफी दिनों से सरकारी क्रय केंद्रों पर अनियमतता बरतने की शिकायतें आ रही थीं. इस पर गोवर्धनपुर और लक्सर में सरकारी क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान क्रय केंद्रों पर कई खामियां मिलीं. इसके लिए उपजिलाधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दीपावली से पहले जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, उनका धान खरीदा जाए.
ये भी पढ़ें: देहरादून: मंत्रिमंडल की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
वहीं, ADM वित्त ने कहा कि जो धान नहीं खरीदा जा सकता, उसे खुली बोली लगाकर खुले बाजारों में बेचा जाए. उन्होंने बताया कि किसानों के हित को देखते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. जो भी व्यापारी किसानों के साथ गलत काम करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले किसानों की धान संबंधी सभी समस्याओं को निपटाया जाएगा.