हरिद्वार: ऋषिकेश निवासी महामंडलेश्वर अवधूत बाबा उर्फ अरुण गिरि महाराज का आह्वान अखाड़े के आचार्य पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर के पद पर पट्टाभिषेक होने वाला है. इसको लेकर जूना अखाड़े के ही महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि ने मोर्चा खोल दिया है. प्रबोधानंद गिरि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. प्रबोधानंद गिरि ने अरुण गिरि महाराज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही प्रबोधानंद गिरि ने अरुण गिरि को आह्वान अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर बनाये जाने का विरोध किया है.
प्रबोधानंद गिरि ने अरुण गिरि की सीबीआई जांच की मांग की: प्रबोधानंद गिरि ने अरुण गिरि की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी की है. महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि ने आरोप लगाया कि जूना अखाड़े से भी पुराने आह्वान अखाड़े के कुछ संतों द्वारा एक आपराधिक प्रवृत्ति के संत को शंकराचार्य के पद के समकक्ष पद आचार्य महामंडलेश्वर बनाए जाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति अरुण गिरि महाराज को आह्वान अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर बनाया जा रहा है, उस कई गंभीर आरोप हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Budget Session 2023-24: धामी सरकार गैरसैंण में 15 मार्च को पेश करेगी बजट
प्रबोधानंद गिरि कहा कि अगर इस प्रकार का आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति आह्वान जैसे अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर बनता है, तो यह सनातन धर्म की आंतरिक सुरक्षा के लिए घातक होगा. सनातन धर्म की सुरक्षा के लिए ही उन्होंने अरुण गिरि महाराज के पट्टा अभिषेक को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. अगर इसके बाद भी आह्वान अखाड़े के संतों द्वारा अरुण गिरि महाराज का आचार्य महामंडलेश्वर पद पर पट्टा अभिषेक किया जाता है तो ये देश में एक बहुत बड़ी घटना होगी. उन्होंने कहा कि हिंदू रक्षा सेना और वे खुद देश के सनातन धर्म के प्रेमियों को जगाने का काम करेंगे. प्रबोधानंद गिरि ने कहा कि ऐसे संत का वो सड़क पर चलना दूभर कर देंगे.