लक्सर: खेड़ी खुर्द गांव हत्याकांड मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक हत्यारोपी को यमुनानगर प्लाईवुड फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद की है. वहीं, इस मामले में पुलिस 10 हत्यारोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल और हत्यारोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
दरअसल 6 मई की दोपहर को 2 दर्जन से अधिक लोगों ने आपसी रंजिश के चलते 4 लोगों की हत्या कर दी थी, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में करीब 2 दर्जन हमलवारों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस हत्याकांड के आरोपी इमरान को यमुनानगर प्लाईवुड फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी खेड़ी खुर्द का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: सवालों के घेरे में जीरो टॉलरेंस सरकार, 3 साल में ही 'मिट्टी' में मिला बडासी पुल का हिस्सा
फिलहार पुलिस अभी तक 11 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है और एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं, कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि पुलिस बचे हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.