हरिद्वार: शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर जिलेभर में चेकिंग अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने नहर पटरी पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 10 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
SSP सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस की ओर से सभी थानों की पुलिस को निर्देशित किया गया है कि अवैध तरीके से शराब बेचने वालों और नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाए. इस निर्देश के तहत पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान रखा है.
ये भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर गेम खेलते मिले तीन पुलिसकर्मी, SSP ने किया सस्पेंड
सोमवार को पुलिस ने एक कार से 10 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम हारून बताया है, जो कि कस्साबान ज्वालापुर का रहने वाला है. पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि गिरफ्तार कार चालक को न्यायालय में पेश किया जाएगा.