हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को डरा धमका कर उसकी अश्लील फोटो इंटरनेट पर अपलोड करने वाले आरोपी को पुलिस के भारी दबाव के बाद थाने में आत्मसमर्पण करना पड़ा. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है, जिससे उसने किशोरी की फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड की थी.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी 14 वर्षीय बेटी को डरा-धमकाकर अश्लील फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी गई है. किशोरी का भाई जब आरोपी के पास पहुंचा तो उसके साथ मारपीट कर हत्या की धमकी दी. आरोपी आसिफ (काल्पनिक नाम) निवासी एक्कड थाना पथरी के खिलाफ पॉक्सो और आईटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस की एक टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया. कई बार दबिश देने के बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.
कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया आरोपी किशोर शनिवार को पुलिस के भारी दबाव के बाद अपने चाचा के साथ कोतवाली पहुंचा. जिस मोबाइल फोन से फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड की गई उसे कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस संरक्षण में लेकर आरोपी को कोर्ट में देर शाम पेश किया गया. किशोर ने अपने मामा फैजुल निवासी ग्राम संघीपुर गढ़ी पथरी की लाइसेंसी रायफल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था. इस संबंध में पथरी थाना प्रभारी को कार्रवाई के अलावा शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण के संबंध में रिपोर्ट भेजी गई है.
बैंक्वेट हॉल में युवक से मारपीट: रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव निवासी रॉकी दिल्ली में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है. इस समय वह गांव में आया हुआ है. शुक्रवार को वह आदर्शनगर के पास स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित शादी समारोह में गया. इसी दौरान बारात में आए कुछ युवकों से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया. बताया गया कि युवक शराब के नशे में थे.
आरोप है कि इन्होंने रॉकी के साथ गाली गलौज कर दी. जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उस पर हमला कर दिया. लाठी डंडे से किए गए हमले में उसके सिर पर गंभीर चोट आई हैं. शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उसे किसी तरह से बचाया गया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला शांत कराया.