रुड़की: बैन होने से पहले टिक टॉक एप हर दिन कोई ने कोई वीडियो वायरल होता रहा है. टिक-टॉक का भूत लोगों के सिर पर इस कदर सवार हुआ कि, बेपरवाह युवा वीडियो के लिए अपनी जान जोखिम में डाल चुके हैं.
ऐसा ही एक मामला रुड़की से सामने आया है. जहां एक युवक का तमंचा लिए पुराना टिक-टॉक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में युवक 12 बोर का तमंचा लिए वीडियो बना रहा था. वीडियो वायरल होने पर पुलिस आरोपी को पकड़कर जेल भेज चुकी है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार का नीलेश्वर महादेव मंदिर, जहां भगवान शिव ने किया तांडव
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान शेखपुरी निवासी आबिक को 12 बोर के तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आबिक का वायरल टिक-टॉक वीडियो काफी पुराना है. जिसमें आरोपी गाने पर तमंचे का प्रदर्शन कर रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी आबिक को पकड़कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी आबिक के ऊपर पहले से भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.