लक्सर: राजकीय महाविद्यालय में छात्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं ने मांगें पूरी ना होने तक भूख हड़ताल जारी रहने की चेतावनी दी है.
बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उच्चाधिकारियों से लेकर विद्यालय प्रशासन को ज्ञापन देकर 19 अगस्त तक मांगों पर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन कार्रवाई ना होने पर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सचिन दाबकी और छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक चौधरी की अगुवाई में छात्रों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर मनमानी और छात्रों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. जिसके बाद ABVP कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती वह भूख हड़ताल पर डटे रहेंगे.
नगर मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सचिन ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज में पीजी कक्षाओं के संचालन में शिक्षकों की तैनाती और बीए में संस्कृत, गृह विज्ञान की कक्षाओं के संचालन में शिक्षकों की कमी पूरी करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: नैनीताल: नदी के तेज बहाव में बही कार, तीन मौतों के बाद जागा प्रशासन
वहीं, कालेज के प्राचार्य प्रशांत कुमार ने बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा जो मांगे की जा रही है, वह उनके स्तर की नहीं है. उक्त सभी मांगों को लेकर निदेशालय एवं शासन को पत्र भेज दिया गया है.