ETV Bharat / state

AAP नेता नरेश शर्मा ने मंत्री यतीश्वरानंद से बताया जान का खतरा, कनखल थाने में दी तहरीर - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने स्वामी यतीश्वरानंद और उनके कुछ समर्थकों के खिलाफ हरिद्वार के कनखल थाने में तहरीर भी दी है.

AAP leader Naresh Sharma
AAP नेता नरेश शर्मा
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 6:53 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में चुनाव भले ही संप्पन हो गए हैं, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौरा अभी भी जारी है. हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से जान का खतरा बताया है. उन्होंने इस मामले में हरिद्वार के कनखल थाने में शिकायत भी दी है और स्वामी यतीश्वरानंद पर उनकी हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया है.

नरेश शर्मा ने साफ किया है कि यदि पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया और इसी बीच उनके साथ कुछ गलत होता है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी. नरेश शर्मा ने अपनी शिकायत पर आरोप लगाया है कि स्वामी यतीश्वरानंद ने अपने लोगों ने उनके घर पर भी हमला कराया है.

AAP नेता नरेश शर्मा ने मंत्री यतीश्वरानंद से बताया जान का खतरा

पढ़ें- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले ओवैसी- BJP की खिसक रही जमीन, CM धामी ने बौखलाहट में दिया बयान

नरेश शर्मा ने बताया कि स्वामी यतीश्वरानंद अपनी हार के डर से बौखला गए हैं. यतीश्वरानंद के समर्थकों ने उनके घर पर तोड़फोड़ की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. उनकी मांग है कि उनके घर पर तोड़फोड़ और धमकी देने वाले स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए.

उन्होंने कहा कि उन्हें अब यतीश्वरानंद से जान का खतरा है. उन्हें लगातार घर से बाहर रहना पड़ता है, ऐसे में उनके परिवार के साथ कुछ भी हो सकता है. इतना ही नहीं स्वामी इस समय इतना बौखला गए हैं कि वो कभी भी उनकी हत्या करा सकते हैं. नरेश शर्मा ने शासन-प्रशासन और पुलिस से उनकी सुरक्षा करने की अपील की है.

पढ़ें- 'CM बनूंगा या घर बैठूंगा, मेरे पास कोई तीसरा ऑप्शन नहीं, प्रीतम सिंह के बयान पर एतराज भी नहीं'

क्या कहती है पुलिस: इस मामले में कनखल थाना प्रभारी का कहा कि आप नेता नरेश शर्मा ने एक तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के कुछ लोगों से जान का खतरा बताया है. साथ ही उन्होंने स्वामी के कुछ समर्थकों पर उनके घर पर हमला करने का आरोप भी लगाया है. एक पुलिस टीम को मामले की जांच के साथ उनके घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के लिए कहा गया है. जांच के बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी.

हरिद्वार: उत्तराखंड में चुनाव भले ही संप्पन हो गए हैं, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौरा अभी भी जारी है. हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से जान का खतरा बताया है. उन्होंने इस मामले में हरिद्वार के कनखल थाने में शिकायत भी दी है और स्वामी यतीश्वरानंद पर उनकी हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया है.

नरेश शर्मा ने साफ किया है कि यदि पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया और इसी बीच उनके साथ कुछ गलत होता है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी. नरेश शर्मा ने अपनी शिकायत पर आरोप लगाया है कि स्वामी यतीश्वरानंद ने अपने लोगों ने उनके घर पर भी हमला कराया है.

AAP नेता नरेश शर्मा ने मंत्री यतीश्वरानंद से बताया जान का खतरा

पढ़ें- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले ओवैसी- BJP की खिसक रही जमीन, CM धामी ने बौखलाहट में दिया बयान

नरेश शर्मा ने बताया कि स्वामी यतीश्वरानंद अपनी हार के डर से बौखला गए हैं. यतीश्वरानंद के समर्थकों ने उनके घर पर तोड़फोड़ की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. उनकी मांग है कि उनके घर पर तोड़फोड़ और धमकी देने वाले स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए.

उन्होंने कहा कि उन्हें अब यतीश्वरानंद से जान का खतरा है. उन्हें लगातार घर से बाहर रहना पड़ता है, ऐसे में उनके परिवार के साथ कुछ भी हो सकता है. इतना ही नहीं स्वामी इस समय इतना बौखला गए हैं कि वो कभी भी उनकी हत्या करा सकते हैं. नरेश शर्मा ने शासन-प्रशासन और पुलिस से उनकी सुरक्षा करने की अपील की है.

पढ़ें- 'CM बनूंगा या घर बैठूंगा, मेरे पास कोई तीसरा ऑप्शन नहीं, प्रीतम सिंह के बयान पर एतराज भी नहीं'

क्या कहती है पुलिस: इस मामले में कनखल थाना प्रभारी का कहा कि आप नेता नरेश शर्मा ने एक तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के कुछ लोगों से जान का खतरा बताया है. साथ ही उन्होंने स्वामी के कुछ समर्थकों पर उनके घर पर हमला करने का आरोप भी लगाया है. एक पुलिस टीम को मामले की जांच के साथ उनके घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के लिए कहा गया है. जांच के बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 17, 2022, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.