हरिद्वार: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर पार्टी पदाधिकारियों के साथ रविवार को हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान किया कर आगे की रणनीति पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. अपने तीन दिवसीय कार्यकम के तहत वे पहले दिन धरने पर बैठे उन तीर्थ पुरोहितों से मिले जो गंगा स्कैप चैनल की शासनादेश को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- कोरोना काल में स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर कांग्रेस मुखर, बच्चों की जान से बताया खिलवाड़
प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि आम आदमी पार्टी मां गंगा के अस्तित्व और अविरलता के लिए पूरे राज्य में जन जागरूकता अभियान चला रही है. इसके लिए 6 दिवसीय एक यात्रा गंगोत्री से शुरू होगी.
इसके बाद वे पार्टी के कार्यकम में हरिद्वार ग्रामीण के बहादरपुर जट गए, जहां उन्होंने कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.