रुड़की: 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है. उत्तराखंड में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी, इस बार सियासी समीकरण बिगाड़ सकती है. 18 अक्टूबर को कर्नल अजय कोठियाल की पिरान कलियर में 'रोजगार गारंटी यात्रा निकाली जानी थी, जो स्थगित कर दी गई है. अब यह यात्रा हरिद्वार में निकाली जाएगी.
बता दें कि आप हरिद्वार में 'रोजगार गारंटी यात्रा' निकालेगी. इस यात्रा से आप हरिद्वार में राजनीतिक पार्टियों का समीकरण बिगड़ सकता है. पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है. ताकि 2022 विधानसभा चुनाव को मजबूती के साथ लड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें: कुंजवाल बोले- बीजेपी के 6 विधायक कांग्रेस के संपर्क में, जल्द पार्टी करेंगे ज्वॉइन
वहीं, आप के कलियर विधानसभा प्रभारी शादाब आलम ने बताया कि 18 अक्टूबर को पिरान कलियर में पार्टी द्वारा 'रोजगार गारंटी यात्रा' निकाली जानी थी, लेकिन अब यह यात्रा हरिद्वार में निकाली जाएगी.
उन्होंने बताया कि पहले अजय कोठियाल शहीद सोनित कुमार के घर जाकर, उनके परिवार से मिलेंगे. उसके बाद आम आदमी पार्टी हरिद्वार से रोजगार गारंटी यात्रा शुरू करेगी. वहीं, शादाब आलम का कहना है कि कोठियाल की इस यात्रा से हरिद्वार जिले में राजनीतिक बदलाव जरूर देखने को मिलेगा.