ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर फिर छाए चैंपियन, जान से मारने की धमकी देने का आरोप - विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने जान से मारने की धमकी दी

लक्सर-खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

mla-kunwar-pranav-singh-champion
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 8:39 PM IST

लक्सरः सुर्खियों में रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन एक बार फिर मुश्किल में हैं. कुछ दिन पहले एबीवीपी कार्यकर्ता ने उन पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था. इस मामले में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. इस बार उनकी विधानसभा क्षेत्र के भारूवाला गांव के भीम सिंह ने चैंपियन और उनके सर्मथकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. गुस्साए ग्रामीणों ने चैंपियन की शव यात्रा निकालकर अपनी भड़ास निकाली.

वहीं, अब सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में भारूवाला गांव के रहने वाले भीम सिंह ने प्रणव चैंपियन एवं उनके समर्थकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस वीडियो में भीम सिंह ने चैंपियन व उनके सभी समर्थकों के नाम भी बताए हैं. कुछ समय पहले लक्सर के राजकीय महाविद्यालय में एमए की कक्षा चलाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 14 दिन तक धरना प्रदर्शन किया था.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

पढ़ेंः विधायक चैंपियन के खिलाफ लोगों में गुस्सा, निकाली शव यात्रा

इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने एबीवीपी की मांगों को मानते हुए शासन को प्रस्ताव भेज दिया था. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 14 दिन के बाद अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया था. उसके उपरांत अखिल भारतीय परिषद से सचिन चौधरी को कुंवर प्रणव सिंह ने फोन पर राजकीय महाविद्यालय में एमए की कक्षा चलाने का श्रेय लेते हुए अभद्र टिप्पणी की थी, जिसमें सचिन चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुंवर प्रणव सिंह का पुतला दहन किया था, साथ ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को एक कार्यक्रम में काले झंडे भी दिखाए.

वहीं, अब गुर्जर समाज से आने वाले भीम सिंह गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की शव यात्रा निकाली. भीम सिंह ने आरोप लगाया कि विधायक द्वारा उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है. जिसमें और लोग शामिल हैं. वहीं, खानपुर थाना प्रभारी परमेश्वर दत्त भट्ट ने कहा कि पूरे मामले पीड़ित भीम सिंह की तरफ से तहरीर मिली है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है.

लक्सरः सुर्खियों में रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन एक बार फिर मुश्किल में हैं. कुछ दिन पहले एबीवीपी कार्यकर्ता ने उन पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था. इस मामले में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. इस बार उनकी विधानसभा क्षेत्र के भारूवाला गांव के भीम सिंह ने चैंपियन और उनके सर्मथकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. गुस्साए ग्रामीणों ने चैंपियन की शव यात्रा निकालकर अपनी भड़ास निकाली.

वहीं, अब सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में भारूवाला गांव के रहने वाले भीम सिंह ने प्रणव चैंपियन एवं उनके समर्थकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस वीडियो में भीम सिंह ने चैंपियन व उनके सभी समर्थकों के नाम भी बताए हैं. कुछ समय पहले लक्सर के राजकीय महाविद्यालय में एमए की कक्षा चलाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 14 दिन तक धरना प्रदर्शन किया था.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

पढ़ेंः विधायक चैंपियन के खिलाफ लोगों में गुस्सा, निकाली शव यात्रा

इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने एबीवीपी की मांगों को मानते हुए शासन को प्रस्ताव भेज दिया था. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 14 दिन के बाद अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया था. उसके उपरांत अखिल भारतीय परिषद से सचिन चौधरी को कुंवर प्रणव सिंह ने फोन पर राजकीय महाविद्यालय में एमए की कक्षा चलाने का श्रेय लेते हुए अभद्र टिप्पणी की थी, जिसमें सचिन चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुंवर प्रणव सिंह का पुतला दहन किया था, साथ ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को एक कार्यक्रम में काले झंडे भी दिखाए.

वहीं, अब गुर्जर समाज से आने वाले भीम सिंह गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की शव यात्रा निकाली. भीम सिंह ने आरोप लगाया कि विधायक द्वारा उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है. जिसमें और लोग शामिल हैं. वहीं, खानपुर थाना प्रभारी परमेश्वर दत्त भट्ट ने कहा कि पूरे मामले पीड़ित भीम सिंह की तरफ से तहरीर मिली है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 10, 2020, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.