रुड़की: गंगनहर कोतवाली के अन्तर्गत शिवपुरम कॉलोनी में चोरी का मामला सामने आया है. बीती रात चोर एक घर में दाखिल हो गया. तभी मकान मालिक ने चोर को सीसीटीवी कैमरे के जरिए देख लिया. मकान मालिक जबतक चोर के पास पहुंचता, चोर वहां से चोर भाग निकला. मकान मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता लगा रही है.
बता दें कि रुड़की के शिवपुरम कॉलोनी में एक चोर की हरकत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर कितनी आसानी से दीवार फांदकर घर में दाखिल होता है. इसके बाद घर के आंगन में रखे बच्चे की साइकिल को उठा लेता है. इतने में घर का मालिक चोर को देखकर उसके पीछे दौड़ पड़ता है, लेकिन चोर जान बचाकर भाग निकलता है.
पढ़ें:Video: निशान साहिब का चोला बदलते वक्त फंसी चरखी, घंटों हवा में अटकी रही युवक की जान
इस पूरे मामले में कोतवाल कहना है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बड़ी मदद मिली है. जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.