रुड़की: विनय विशाल हॉस्पिटल एक बार फिर चर्चा में है. जहां 3 दिन पहले दिल की परेशानी को लेकर एडमिट हुए रुड़की निवासी अब्दुल रहीम की मौत उपचार के दौरान हो गई. जिसकी सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया. जिसके बाद परिजनों और मौके पर मौजूद भारी भीड़ ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
परिजनों का आरोप है कि अगर अब्दुल रहीम की तबीयत ज्यादा खराब थी, तो 3 दिन तक हॉस्पिटल में क्यों रखा गया. इसके साथ ही उन्हें रेफर क्यों नहीं किया गया. परिजनों ने इलाज के लिए दिए गए 2 लाख रुपये वापस देने की मांग की है. भीड़ का हंगामा देखते हुए हॉस्पिटल प्रबंधन ने घटना की जानकारी गंगनहर पुलिस को दी.
डॉक्टर विनय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मरीज को हार्टअटैक आया था. उन्होंने बताया कि हार्टअटैक में जो इंजेक्शन दिया जाता है वो दे दिया गया था. इसके बाद मरीज की इकोकार्डियोग्राफी और एन्जिओग्राफी कराई गई है. उसमें ब्लॉकेज निकला था.
पढ़ें- LIVE: मसूरी में शुरू हुआ हिमालयन कॉन्क्लेव, मुख्य अतिथि निर्मला सीतारमण भी पहुंचीं
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गंगनहर कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को बामुश्किल समझाया. जिसके बाद मृतक को रुड़की के सिविल अस्पताल में पीएम के लिए भेज दिया. कोतवाली पुलिस अब मृतक के परिजनों की तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.