लक्सर: एम्स में भर्ती गैंगरीन बीमारी से पीड़ित महिला को एम्स के चिकित्सकों ने चार सप्ताह बाद ऑपरेशन करने की बात कहकर वापस लौटा दिया. इसके बाद अब उसका ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. निर्धन परिवार की महिला के स्वजन पहले ही उपचार पर चालीस हजार से अधिक की रकम खर्च कर चुके हैं. अधिवक्ता ने एम्स प्रशासन पर आयुष्मान कार्ड से भी महिला के उपचार से इन्कार करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायत की है.
लक्सर के केशवनगर निवासी महिला पुष्पा देवी के पति रविंद्र रेहड़ी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. पुष्पा देवी के हाथ में गैंगरीन नामक बीमारी है. करीब डेढ़ महीने पहले स्वजन उन्हें एम्स ऋषिकेश लेकर गए थे. चिकित्सकों ने भर्ती करने के बाद उसका ऑपरेशन करने की बात कही थी. लेकिन इसी दौरान कोरोना संक्रमण बढ़ने पर चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिन बाद ऑपरेशन होने की बात कहकर वापस लौटा दिया.
लक्सर निवासी अधिवक्ता पंकज गुप्ता ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा महानिदेशक समेत उच्चाधिकारियों को शिकायत कर बताया कि महिला की गंभीर हालत के बावजूद उसे घर भेज दिया गया जहां उसकी हालत बेहद गंभीर है. लेकिन चिकित्सक अब उसका ऑपरेशन करने के लिए राजी नहीं हैं. पंकज के मुताबिक, एम्स प्रशासन ने उसे आयुष्मान योजना कार्ड से भी उपचार नहीं दिया तथा उन्हें अभी तक के उपचार पर 40 हजार से अधिक की रकम खर्च करने के बावजूद अब उपचार नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़िए: बाबा बर्फानी अस्पताल का 'निर्दयी' नोडल अफसर, बोला- पेशेंट आएंगे तो मरेंगे
उन्होंने महिला का आयुष्मान योजना के तहत ऑपरेशन कराने तथा एम्स प्रशासन को उसका ऑपरेशन करने के आदेश देने की मांग की है.