ETV Bharat / state

शादी के पांच दिन बाद दिया तीन तलाक, फिर ममेरे भाई से जबरन कराया निकाह - तीन तलाक का मामला

लक्सर के सुल्तानपुर गांव की एक युवती की इसी पांच जनवरी को डोईवाला के युवक से हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद युवक ने तलाक दिया और ममेरे भाई से उस महिला का जबरन निकाह करवा दिया.

तीन तलाक
तीन तलाक
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 4:29 AM IST

Updated : Jan 20, 2020, 2:47 PM IST

लक्सरः मामला बेहद संगीन है. युवती से निकाह के पांच दिन बाद ही पति ने उससे तलाक ले लिया और इसके तुरंत बाद अपने ममेरे भाई से उसका विवाह भी करवा दिया. अब युवती का पिता अपनी बेटी की तलाश कर रहा है. उसने लक्सर कोतवाली में शिकायत दर्ज की है.

शादी के पांच दिन बाद दिया तीन तलाक

ये सनसनीखेज मामला सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार, एक युवती का निकाह 5 जनवरी को डोईवाला (देहरादून) के तेलीवाला गांव निवासी युवक से हुआ था. डोईवाला में ही युवती के मामा रहते हैं. निकाह के दो दिन बाद वह पति संग मायके सुल्तानपुर आई थी. यहां उसके मामा का बेटा भी रहता था. आरोप है कि ममेरा भाई उसके पति से मिला और युवती से अपने प्रेम संबंधों के साथ ही उसके गर्भवती होने का भी दावा किया. अब आरोपी पति उस वक्त तो पीड़िता को अपने साथ तेलीवाला ले गया, लेकिन वहां जाकर उसने पीड़िता की डॉक्टर से उसकी जांच कराई. हालांकि जांच में वह गर्भवती नहीं निकली.

पढ़ेंः होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी

इसके बावजूद आरोपी ने अपने ममेरे भाई और परिजनों के सामने पत्नी को तीन तलाक देकर सारे रिश्ते खत्म कर दिए. बताया जा रहा है कि इसके बाद उसने पीड़िता का अपने ममेरे भाई से जबरन निकाह करवा दिया. उसके बाद उसे ममेरे भाई के साथ रवाना कर दिया.

पढ़ेंः उत्तराखंड: फूलन देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेर सिंह राणा 2022 विधानसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल

इस घटना के दो दिन बाद युवती के पिता ने बेटी से बात करने के लिए दामाद को फोन किया तो उसे घटना की जानकारी हुई. तभी से युवती का पिता बदहवाश हालत में अपनी बेटी की तलाश के लिए भटक रहा है. लेकिन अभी तक उसे बेटी का कोई सुराग नहीं लग पाया है. मामले में एसडीएम ने पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर सुल्तानपुर चौकी पुलिस को लापता युवती का पता लगाने के निर्देश दिए हैं.

लक्सरः मामला बेहद संगीन है. युवती से निकाह के पांच दिन बाद ही पति ने उससे तलाक ले लिया और इसके तुरंत बाद अपने ममेरे भाई से उसका विवाह भी करवा दिया. अब युवती का पिता अपनी बेटी की तलाश कर रहा है. उसने लक्सर कोतवाली में शिकायत दर्ज की है.

शादी के पांच दिन बाद दिया तीन तलाक

ये सनसनीखेज मामला सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार, एक युवती का निकाह 5 जनवरी को डोईवाला (देहरादून) के तेलीवाला गांव निवासी युवक से हुआ था. डोईवाला में ही युवती के मामा रहते हैं. निकाह के दो दिन बाद वह पति संग मायके सुल्तानपुर आई थी. यहां उसके मामा का बेटा भी रहता था. आरोप है कि ममेरा भाई उसके पति से मिला और युवती से अपने प्रेम संबंधों के साथ ही उसके गर्भवती होने का भी दावा किया. अब आरोपी पति उस वक्त तो पीड़िता को अपने साथ तेलीवाला ले गया, लेकिन वहां जाकर उसने पीड़िता की डॉक्टर से उसकी जांच कराई. हालांकि जांच में वह गर्भवती नहीं निकली.

पढ़ेंः होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी

इसके बावजूद आरोपी ने अपने ममेरे भाई और परिजनों के सामने पत्नी को तीन तलाक देकर सारे रिश्ते खत्म कर दिए. बताया जा रहा है कि इसके बाद उसने पीड़िता का अपने ममेरे भाई से जबरन निकाह करवा दिया. उसके बाद उसे ममेरे भाई के साथ रवाना कर दिया.

पढ़ेंः उत्तराखंड: फूलन देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेर सिंह राणा 2022 विधानसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल

इस घटना के दो दिन बाद युवती के पिता ने बेटी से बात करने के लिए दामाद को फोन किया तो उसे घटना की जानकारी हुई. तभी से युवती का पिता बदहवाश हालत में अपनी बेटी की तलाश के लिए भटक रहा है. लेकिन अभी तक उसे बेटी का कोई सुराग नहीं लग पाया है. मामले में एसडीएम ने पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर सुल्तानपुर चौकी पुलिस को लापता युवती का पता लगाने के निर्देश दिए हैं.

Intro:
कृष्ण कान्त शर्मा लक्सर
लोकेशन लक्सर उत्तराखंड
स्लग--निकाह पांच दिन बाद तलाक दूसरे युवक से शादीभाई परिजन युवती की तलाश में
एंकर--लक्सर के सुल्तानपुर गांव की एक युवती की इसी पांच जनवरी को डोईवाला के युवक से हुई थी शादी युवक ने तलाक के बाद उसके ममेरे भाई से ही करा दिया निकहा
Body:
आपको बता दे लक्सर कोतवाली के सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र की युवती को निकाह के पांच दिन बाद ही पति ने तलाक दे दिया। यही नहीं, तलाक के तुरंत बाद उसने एक दूसरे युवक के साथ उसका निकाह भी करा दिया। उधर, युवती का पिता अपनी बेटी की तलाश में भटक रहा है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बेटी वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र की एक युवती का निकाह 5 जनवरी को डोईवाला (देहरादून) के तेलीवाला गांव निवासी युवक से हुआ था। डोईवाला के ही झबरावाला गांव में युवती के मामा रहते हैं। निकाह के दो दिन बाद वह पति संग मायके सुल्तानपुर आई थी। यहां उसके मामा का बेटा भी था। आरोप है कि ममेरा भाई उसके पति से मिला और युवती से अपने प्रेम संबंधों के साथ ही उसके गर्भवती होने का भी दावा किया। पति तब तो उसे तेलीवाला तो ले गया, लेकिन वहां जाकर डॉक्टर से उसकी जांच कराई। जांच में वह गर्भवती नहीं निकली। इसके बावजूद उसे विश्वास नहीं हुआ तो उसने झबरावाला से उसके ममेरे भाई को बुलवाया और उसके व अपने परिजनों के सामने तीन बार तलाक कहकर पत्नी से संबंध तोड़ दिए। बताया गया है कि इसके बाद उसने परित्यक्ता पत्नी का निकाह वहीं उसके ममेरे भाई से करा दिया और उसे दसरे पति के साथ रवाना कर दिया। घटना के दो दिन बाद युवती के पिता ने बेटी से बात करने के लिए दामाद को फोन किया तो उसे घटना की जानकारी हुई। तभी से युवती का पिता बेटी की तलाश में कभी डोईवाला तो कभी झबरावाला भटक रहा है। पर बेटी का उसे कोई पता नहीं लग सका है। Conclusion: पीड़ित ने एसडीएम लक्सर से मिलकर मामले की शिकायत की है। एसडीएम ने सुल्तानपुर चौकी की पुलिस को युवती का पता लगाने के निदेर्श दिए हैं -

Byet--मोमिन लड़की की माँ
Byet--शाहबाद लड़की का पिता
Last Updated : Jan 20, 2020, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.