हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में अक्सर जंगली जानवर आबादी का रुख करते दिखाई दे रहे हैं. बीती देर रात हरिद्वार की भेल कॉलोनी (Haridwar BHEL Colony) में जंगली सांभरों का झुंड खाने की तलाश में घूमता दिखाई दिया. जिसका वीडियो स्थानीय युवकों द्वारा बनाया गया. कॉलोनी वासियों ने बताया कि आए दिन जंगली जानवर कॉलोनी में आते रहते हैं. जानवर यहां पर खाने की तलाश में आते हैं.
हरिद्वार में राजाजी नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाके में अक्सर जंगली जानवर आते रहते हैं. लोगों का कहना है कि बीती देर रात जंगली सांभरों का पूरा झुंड भेल कॉलोनी के आसपास घूमता दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि वन विभाग (Haridwar Forest Department) के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई कर्मी नहीं पहुंचता है. अब तो सांभर कॉलोनी के रास्तों तक को पहचान गए हैं. उन्हें पता है कि कहां खाना मिलेगा, कहां नहीं.
पढ़ें-हरिद्वार में जंगली जानवरों का आतंक, रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड देख सहमे लोग
बता दें कि हरिद्वार का ज्यादातर इलाका जंगल से सटे होने के कारण आए दिन जंगली जानवर रियायसी इलाकों में दिखते रहते हैं. बीते दिनों हरिद्वार के रेलवे स्टेशन के पास एक मिठाई की दुकान में जंगली सांभर घायल अवस्था में घुस गया था. जिसका रेस्क्यू वन विभाग द्वारा किया गया, उसके बावजूद भी वन विभाग लगातार लापरवाह बना हुआ है.