लक्सर: फर्जी कागजात के जरिए मृत महिला के नाम से उसकी लगभग सौ बीघा भूमि का बैनामा किए जाने के मामले में पुलिस ने 90 वर्षीय वृद्धा को गिरफ्तार किया है. महिला ने मृत महिला के स्थान पर भूमि का बैनामा अन्य व्यक्तियों के नाम किया था. पुलिस मामले में एक अलग मुकदमे में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें पंजाब के अमृतसर निवासी महिला रामप्यारी की लक्सर कोतवाली के रामपुर रायघटी गांव में करीब दो सौ बीघा भूमि थी. उनके परिवार के जगमोहन विग निवासी लुधियाना की ओर से लक्सर कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया गया था कि उनकी दादी बुआ रामप्यारी की वर्ष 1989 में मौत हो गई थी. उनके पति और बेटी की भी इससे पहले ही मौत हो चुकी है.
पढ़ें- उत्तराखंड में चुनावी रैलियों से जनता का मोहभंग, दलों के 'मेगा शो' में खाली रहीं कुर्सियां
वर्ष 2008, 2016 और 2020 में कुछ व्यक्तियों ने दो अलग-अलग महिलाओं को रामप्यारी दर्शाते हुए दस्तावेजों में कूटरचना धोखाधड़ी करते हुए उपरोक्त भूमि से लगभग सौ बीघा भूमि के बैनामे अलग-अलग व्यक्तियों के नाम कर दिए. मामले में कोर्ट के आदेश पर नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. लक्सर कोतवाली के एसएसआइ मनोज सिरौला मामले की जांच कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस रामप्यारी बनकर बैनामा कराने वाली महिला की लगातार तलाश में जुटी थी.
पढ़ें- हम 10 मुख्यमंत्री बदलें...हमारी मर्जी, राजनाथ सिंह का कांग्रेस को जवाब
इस दौरान महिला के संबंध में जानकारी हाथ लगने पर उन्होंने स्वयं को रामप्यारी बताकर भूमि का बैनामा करने की एक आरोपी, 90 वर्षीय वृद्धा अमर कौर निवासी दीनारपुर थाना पथरी को गिरफ्तार किया. एसएसआइ मनोज सिरौला ने बताया कि मामले में अलग दर्ज कराए एक मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इस पूरे मामले में मास्टरमाइंड एक अन्य व्यक्ति है. उसकी तलाश की जा रही है. कोर्ट में पेश करने के बाद गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया है.