ETV Bharat / state

हरिद्वार में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 9 कंटेनमेंट जोन बनाए - हरिद्वार कोरोना न्यूज

उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. हरिद्वार में बढ़ते कोरोना के मामलों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है.

corona
corona
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 7:57 AM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने से मेला प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. हरिद्वार बॉर्डर अस्पताल और जिले में देर शाम तक आई कोरोना मरीजों की संख्या 647 है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने हरिद्वार जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर 27 हजार 720 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे हैं.

हरिद्वार जिले में अबतक कुल 10 लाख 69 हजार 814 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 10 लाख 25 हजार 766 लोगों की रिपोर्ट आ गयी है. जिसमे 21 हजार 808 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और 33 हजार 718 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है. कुंभ के तीसरे शाही स्नान के बाद से अखाड़ों में लगातार कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. शंभु पंचायती अटल अखाड़ा के 10 संत जबकि शांतिकुंज के 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी को आइसोलेट कर दिया गया है.

पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना का कहर, सरकारी ऑफिस में 50% कर्मचारी ही करेंगे काम

कोरोना संक्रमितों की संख्ता बढ़ने के साथ ही हरिद्वार जिले में तेजी से एक्टिव केस की संख्या बढ़ने लगी है. जिले में पॉजिटिव केस का आंकड़ा भी रोजाना बढ़ रहा है. अबतक कुल 21 हजार 808 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हरिद्वार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं. अब जिले में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 9 हो गए हैं. लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से शासन, मेला प्रशासन और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने से मेला प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. हरिद्वार बॉर्डर अस्पताल और जिले में देर शाम तक आई कोरोना मरीजों की संख्या 647 है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने हरिद्वार जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर 27 हजार 720 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे हैं.

हरिद्वार जिले में अबतक कुल 10 लाख 69 हजार 814 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 10 लाख 25 हजार 766 लोगों की रिपोर्ट आ गयी है. जिसमे 21 हजार 808 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और 33 हजार 718 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है. कुंभ के तीसरे शाही स्नान के बाद से अखाड़ों में लगातार कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. शंभु पंचायती अटल अखाड़ा के 10 संत जबकि शांतिकुंज के 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी को आइसोलेट कर दिया गया है.

पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना का कहर, सरकारी ऑफिस में 50% कर्मचारी ही करेंगे काम

कोरोना संक्रमितों की संख्ता बढ़ने के साथ ही हरिद्वार जिले में तेजी से एक्टिव केस की संख्या बढ़ने लगी है. जिले में पॉजिटिव केस का आंकड़ा भी रोजाना बढ़ रहा है. अबतक कुल 21 हजार 808 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हरिद्वार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं. अब जिले में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 9 हो गए हैं. लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से शासन, मेला प्रशासन और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.