ETV Bharat / state

हरिद्वार में कांग्रेस और BSP के 400 लोगों ने ज्वाइन की BJP, निशंक ने दिलाई सदस्यता - बहुजन समाज पार्टी

पंचायत चुनाव को देखते हुए हरिद्वार में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के करीब 400 कार्यकर्ताओं ने सांसद निशंक की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली है. इस मौके पर निशंक ने कहा कि बीजेपी लगातार मजबूती की ओर बढ़ रही है.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 12:35 PM IST

हरिद्वार: कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के करीब 400 लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की है. इन सभी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय में सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. कांग्रेस के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महासचिव सचिन के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली. बसपा और बामसेफ के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है.

इस मौके पर सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जो विकास कर सकती है. पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी पर लगाए जो रहे आरोपों पर निशंक ने कहा कि बीजेपी चुनाव करा रही है.

कांग्रेस और BSP के 400 लोगों ने ज्वाइन की BJP.

कौशिक के सवाल पर बात टाल गए निशंक: डॉ निशंक से जब उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष को हटाकर नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने, उनके पार्टी में सहयोग और विधानसभा चुनाव में सहयोग के बारे में पूछा गया तो डॉ निशंक इस बात को टाल गए. वे अपनी और नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के संबंधों, उनके पार्टी के लिए किए गए कार्य और उत्तराखंड में भाजपा सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बारे में बयान देने लगे.

वहीं, लक्सर के बसेड़ी खादर में पथरी रोड स्थित पीठ मैदान में बहुजन समाज पार्टी का सदस्यता सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज, भीमराव अंबेडकर व पार्टी संस्थापक कांशीराम के चित्र सम्मुख नतमस्तक होकर किया गया. कार्यक्रम का संचालन लोकसभा प्रभारी चंद्रपाल ने किया. कार्यक्रम में खराब मौसम व बारिश भी दीपक सेठपुर के नेतृत्व में उमड़ी भीड़ के कदम नहीं रोक पाई. प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजपाल के नेतृत्व में बसपा लगातार युवाओं के बीच पैठ बना रही है, जिसका फल बसेड़ी में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में देखने को मिली.
पढ़ें- हरिद्वार: दो साल बाद धूमधाम से मनेगा 112वां मुल्तान जोत महोत्सव, क्रिकेटर गौतम गंभीर होंगे शामिल

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए प्रदेश प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री गयाचरण सिंह दिनकर ने सभी से बहुजन समाज पार्टी को दिन-रात मजबूती देने के लिए हर परिवार से एक एक व्यक्ति को पार्टी से जोड़ने की बात कही. उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों के आधार पर ही हम लोग आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

Haridwar
बसेड़ी खादर में बहुजन समाज पार्टी का सदस्यता सम्मेलन

प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल ने कहा कि बहन कुमारी मायावती की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रेरित होकर पार्टी से जुड़े लोगों का वह भव्य स्वागत करते हैं. बहुजन समाज पार्टी एक पार्टी ना होकर महापुरुषों की विचारधारा है, जिसके झंडे के नीचे आने से ही बहुजन समाज की भलाई संभव है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने भाजपा व कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि इस देश के अंदर दो प्रकार की विचारधारा कार्य कर रही हैं, जिसमे एक नागनाथ और दूसरी सांपनाथ हैं.

कार्यक्रम आयोजक दीपक सेठपुर ने आजाद समाज पार्टी पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि कुछ लोग सामाजिक संगठन बनाकर राजनीतिक दल का रूप लेकर समाज को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं. लेकिन अब देश का युवा जाग चुका है और वह उत्तराखंड प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का परचम लहराने का कार्य करेगा.

हरिद्वार: कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के करीब 400 लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की है. इन सभी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय में सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. कांग्रेस के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महासचिव सचिन के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली. बसपा और बामसेफ के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है.

इस मौके पर सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जो विकास कर सकती है. पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी पर लगाए जो रहे आरोपों पर निशंक ने कहा कि बीजेपी चुनाव करा रही है.

कांग्रेस और BSP के 400 लोगों ने ज्वाइन की BJP.

कौशिक के सवाल पर बात टाल गए निशंक: डॉ निशंक से जब उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष को हटाकर नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने, उनके पार्टी में सहयोग और विधानसभा चुनाव में सहयोग के बारे में पूछा गया तो डॉ निशंक इस बात को टाल गए. वे अपनी और नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के संबंधों, उनके पार्टी के लिए किए गए कार्य और उत्तराखंड में भाजपा सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बारे में बयान देने लगे.

वहीं, लक्सर के बसेड़ी खादर में पथरी रोड स्थित पीठ मैदान में बहुजन समाज पार्टी का सदस्यता सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज, भीमराव अंबेडकर व पार्टी संस्थापक कांशीराम के चित्र सम्मुख नतमस्तक होकर किया गया. कार्यक्रम का संचालन लोकसभा प्रभारी चंद्रपाल ने किया. कार्यक्रम में खराब मौसम व बारिश भी दीपक सेठपुर के नेतृत्व में उमड़ी भीड़ के कदम नहीं रोक पाई. प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजपाल के नेतृत्व में बसपा लगातार युवाओं के बीच पैठ बना रही है, जिसका फल बसेड़ी में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में देखने को मिली.
पढ़ें- हरिद्वार: दो साल बाद धूमधाम से मनेगा 112वां मुल्तान जोत महोत्सव, क्रिकेटर गौतम गंभीर होंगे शामिल

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए प्रदेश प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री गयाचरण सिंह दिनकर ने सभी से बहुजन समाज पार्टी को दिन-रात मजबूती देने के लिए हर परिवार से एक एक व्यक्ति को पार्टी से जोड़ने की बात कही. उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों के आधार पर ही हम लोग आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

Haridwar
बसेड़ी खादर में बहुजन समाज पार्टी का सदस्यता सम्मेलन

प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल ने कहा कि बहन कुमारी मायावती की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रेरित होकर पार्टी से जुड़े लोगों का वह भव्य स्वागत करते हैं. बहुजन समाज पार्टी एक पार्टी ना होकर महापुरुषों की विचारधारा है, जिसके झंडे के नीचे आने से ही बहुजन समाज की भलाई संभव है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने भाजपा व कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि इस देश के अंदर दो प्रकार की विचारधारा कार्य कर रही हैं, जिसमे एक नागनाथ और दूसरी सांपनाथ हैं.

कार्यक्रम आयोजक दीपक सेठपुर ने आजाद समाज पार्टी पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि कुछ लोग सामाजिक संगठन बनाकर राजनीतिक दल का रूप लेकर समाज को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं. लेकिन अब देश का युवा जाग चुका है और वह उत्तराखंड प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का परचम लहराने का कार्य करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.