ETV Bharat / state

रुड़की के गाधारोना गांव में डेंगू का डंक, 40 मरीजों में हुई पुष्टि - 40 dengue patients found in Roorkee

रुड़की में डेंगू के 40 मरीज मिले हैं. रुड़की सिविल अस्पताल में डेंगू के 6 मरीज भर्ती हैं. वहीं, ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए है.

Roorkee Dengue News
Roorkee Dengue News
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 6:16 PM IST

रुड़की: कोरोना का कहर अभी तक पूरी तरह खत्म नहीं हुआ और डेंगू ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. रुड़की के लंढौरा क्षेत्र के गाधारोना में अभी तक 40 से अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

रुड़की सिविल अस्पताल में डेंगू के 6 मरीज में भर्ती हैं. वहीं, 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है, जिसमें 24 घंटे डॉक्टर तैनात किए गए हैं. रुड़की सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल का कहना कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में डेरा डाल रखा है.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों के सैंपल लेकर लगातार जांच कर रही है. साथ ही ग्रामीणों को डेंगू से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर आमजन को भी जागरूक होना जरूरी है, तभी इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है.

पढ़ें- चारधाम: तीनों धामों के बाद अब बदरीनाथ यात्रा भी सुचारू, खोले गये सभी बंद मार्ग

डेंगू के लक्षण: डेंगू मादा मच्छर के काटने से होता है. डेंगू एक तरह का वायरस है जो एडीस नाम के मादा मच्छर के काटने से शरीर में फैलता है. यदि किसी व्यक्ति को डेंगू हो जाए तो उसे तेज बुखार आने के साथ ही उल्टी, शरीर में दर्द और अकड़न की शिकायत होती है. इसके साथ ही डेंगू के शिकार व्यक्ति के खून में मौजूद प्लेटलेट्स भी तेजी से कम होने लगते हैं.

डेंगू से बचाव

  • अपने घरों के आस-पास पानी इकट्ठा नहीं होने देने दें.
  • कूलर, फूलदान समेत अन्य स्थानों पर पानी जमा नहीं होने दें.
  • एक जगह पानी जमा होने पर लार्वा तेजी से पनपते हैं.
  • सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
  • डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं, ऐसे कपड़े पहनें जो पूरे बदन को ढक सकें.
  • डेंगू जैसे लक्षण महसूस होने पर खूब पानी पीना चाहिए.
  • बुखार आने पर पैरासिटामॉल भी ले सकते हैं.
  • पर्याप्त मात्रा में आराम करना चाहिए.
  • चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए.

रुड़की: कोरोना का कहर अभी तक पूरी तरह खत्म नहीं हुआ और डेंगू ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. रुड़की के लंढौरा क्षेत्र के गाधारोना में अभी तक 40 से अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

रुड़की सिविल अस्पताल में डेंगू के 6 मरीज में भर्ती हैं. वहीं, 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है, जिसमें 24 घंटे डॉक्टर तैनात किए गए हैं. रुड़की सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल का कहना कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में डेरा डाल रखा है.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों के सैंपल लेकर लगातार जांच कर रही है. साथ ही ग्रामीणों को डेंगू से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर आमजन को भी जागरूक होना जरूरी है, तभी इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है.

पढ़ें- चारधाम: तीनों धामों के बाद अब बदरीनाथ यात्रा भी सुचारू, खोले गये सभी बंद मार्ग

डेंगू के लक्षण: डेंगू मादा मच्छर के काटने से होता है. डेंगू एक तरह का वायरस है जो एडीस नाम के मादा मच्छर के काटने से शरीर में फैलता है. यदि किसी व्यक्ति को डेंगू हो जाए तो उसे तेज बुखार आने के साथ ही उल्टी, शरीर में दर्द और अकड़न की शिकायत होती है. इसके साथ ही डेंगू के शिकार व्यक्ति के खून में मौजूद प्लेटलेट्स भी तेजी से कम होने लगते हैं.

डेंगू से बचाव

  • अपने घरों के आस-पास पानी इकट्ठा नहीं होने देने दें.
  • कूलर, फूलदान समेत अन्य स्थानों पर पानी जमा नहीं होने दें.
  • एक जगह पानी जमा होने पर लार्वा तेजी से पनपते हैं.
  • सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
  • डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं, ऐसे कपड़े पहनें जो पूरे बदन को ढक सकें.
  • डेंगू जैसे लक्षण महसूस होने पर खूब पानी पीना चाहिए.
  • बुखार आने पर पैरासिटामॉल भी ले सकते हैं.
  • पर्याप्त मात्रा में आराम करना चाहिए.
  • चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए.
Last Updated : Oct 21, 2021, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.