हरिद्वार: कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील हरकत कर यात्रियों को बुलाने वाली 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में चालान किया है. साथ ही सभी को न्यायालय में पेश किया.
बता दें कि हरिद्वार पुलिस गश्त पर निकली थी, तभी पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ महिलाएं रेलवे स्टेशन के गेट के पास आने जाने वाले लोगों के साथ अश्लील हरकत कर रही हैं. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 4 महिलाओं को अश्लील हकरत करते हुए गिरफ्तार किया. आरोपी महिलाओं को पुलिस कोतवाली लेकर गई और उनसे पूछताछ की.
ये भी पढ़ें: लक्सर में किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिलाओं को न्यायालय में पेश किया. कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राजेंद्र कठैत ने कहा हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस ने कई बार इन महिलाओं को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही यह फरार हो जाती थी. आज ये महिलाएं पुलिस के हत्थे चढ़ गईं.