रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली के जोरासी गांव में दबंगों ने चार लोगों को पीटकर जख्मी कर दिया है. मारपीट में जख्मी नसीम के मुताबिक उनका बेटा दूध लेने गया था. तभी कुछ दबंगों ने उसे घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई की. बेटे समीर की चीख-पुकार सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने उनको भी मारपीट कर जख्मी कर दिया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार तैयार करवा रही 4 लाख आयुष किट, ऋषिकुल आयुर्वेदिक औषधि निर्माणशाला को दिया ऑर्डर
पीड़ित नसीम की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया और उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया. पीड़ित नसीम के मुताबिक कुछ दिन पहले भी दबंगों के साथ उनकी कहासुनी हुई थी. उसी रंजिश में दबंगों ने घटना को अंजाम दिया.