ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर, पिता की हालत गंभीर

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी. बाइक पर पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ बैठे थे. इस हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आईं हैं. महिला और बच्चे का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है, जबकि बाइक चालक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

roorkee
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 1:50 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मंडावली गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक परिवार को टक्कर मार दी. बाइक पर पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ बैठे थे. तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से बाइक सवार की हालत गम्भीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बूढ़पुर जट्ट गांव निवासी मिंटू अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रुड़की आया था. बीती रात वो बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहा था. जैसे ही वो मंडावली गांव के पास पहुंचे तो एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें तीनों घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: चुनाव से ठीक पहले CM ने बांटे 17 लोगों को दायित्व, मिला राज्यमंत्री का दर्जा

स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से तीनों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर मिंटू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि बच्चे और महिला का उपचार अस्पताल में ही किया जा रहा है. देर रात सूचना पाकर मिंटू के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. अब अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी चल रही है.

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मंडावली गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक परिवार को टक्कर मार दी. बाइक पर पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ बैठे थे. तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से बाइक सवार की हालत गम्भीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बूढ़पुर जट्ट गांव निवासी मिंटू अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रुड़की आया था. बीती रात वो बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहा था. जैसे ही वो मंडावली गांव के पास पहुंचे तो एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें तीनों घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: चुनाव से ठीक पहले CM ने बांटे 17 लोगों को दायित्व, मिला राज्यमंत्री का दर्जा

स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से तीनों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर मिंटू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि बच्चे और महिला का उपचार अस्पताल में ही किया जा रहा है. देर रात सूचना पाकर मिंटू के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. अब अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.