ETV Bharat / state

लक्सर में 28 साल के युवक का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने मांगी 6 लाख की फिरौती - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में अपहरण का मामला सामने आया है. यहां 28 साल के युवक का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिजनों को फोन कर 6 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी है.

Laksar
Laksar
author img

By

Published : May 27, 2022, 7:30 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में 28 साल के युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिजनों को फोन कर 6 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

गढ़ी सगीपुर शहीद हसन ने पुलिस को बताया कि गुरुवार 26 मई दोपहर को उनका 28 साल का बेटा सरफराज घर से कुछ काम की बात कहकर बाहर गया था, लेकिन शाम तक भी जब सरफराज घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की. काफी खोजबीना के बाद भी सरफराज का कुछ पता नहीं लगा. इस दौरान सरफराज का नंबर भी बंद आ रहा था.
पढ़ें- पूर्व मंत्री आत्महत्या मामले में नया मोड़, मृतक के बेटे ने पत्नी और ससुर पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, गुरुवार देर रात को सरफराज के फोन से परिजनों के नंबर पर कॉल आई और कहा गया कि आपके बेटे सरफराज का अपहरण किया गया है और उसे छोड़ने के लिए अपहरणकर्ताओं ने 6 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी है. इसके बाद परिजनों ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया परिजनों की ओर से तहरीर मिली है, जिसमें एक युवक का अपहरण कर 6 लाख रुपए की मांग की गई है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में 28 साल के युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिजनों को फोन कर 6 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

गढ़ी सगीपुर शहीद हसन ने पुलिस को बताया कि गुरुवार 26 मई दोपहर को उनका 28 साल का बेटा सरफराज घर से कुछ काम की बात कहकर बाहर गया था, लेकिन शाम तक भी जब सरफराज घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की. काफी खोजबीना के बाद भी सरफराज का कुछ पता नहीं लगा. इस दौरान सरफराज का नंबर भी बंद आ रहा था.
पढ़ें- पूर्व मंत्री आत्महत्या मामले में नया मोड़, मृतक के बेटे ने पत्नी और ससुर पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, गुरुवार देर रात को सरफराज के फोन से परिजनों के नंबर पर कॉल आई और कहा गया कि आपके बेटे सरफराज का अपहरण किया गया है और उसे छोड़ने के लिए अपहरणकर्ताओं ने 6 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी है. इसके बाद परिजनों ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया परिजनों की ओर से तहरीर मिली है, जिसमें एक युवक का अपहरण कर 6 लाख रुपए की मांग की गई है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.