ETV Bharat / state

रुड़की में बेकाबू हुआ कोरोना, IIT के 150 छात्र संक्रमित

रुड़की में कोरोना का लेकर स्थिति विकट होती जा रही है. रुड़की की जनसंख्या के लिहाज से पॉजिटिव मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चिंता बन गई है. कोरोना की दूसरी लहर सबसे ज्यादा युवाओं को अपनी चपेट में ले रही है.

Corona case in Roorkee
आईआईटी रुड़की
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 5:43 PM IST

रुड़की: कोरोना का लेकर बरती गई लापरवाही की असर अब दिखने लगा है. उत्तराखंड में राजधानी देहरादून के बाद हरिद्वार में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है. हरिद्वार जिले में भी रुड़की की बात करें तो यहां हालत सबसे ज्यादा चिंताजनक बने हुए हैं. मंगलवार को रुड़की में 257 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से 150 आईआईटी रुड़की के छात्र हैं. इसके अलावा बुधवार को मसूरी में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए है.

रुड़की में कोरोना का लेकर स्थिति विकट होती जा रही है. रुड़की की जनसंख्या के लिहाज से पॉजिटिव मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चिंता बन गई है. कोरोना की दूसरी लहर सबसे ज्यादा युवाओं को अपनी चपेट में ले रही है. यहीं कारण है कि आईआईटी रुड़की के काफी छात्र कोरोना पॉजिटिव निलके है. इसके अलावा एनआईएच कॉलोनी में कोरोना के नए मामले सामने आए है.

पढ़ें- कोरोना: दून स्कूल के 7 बच्चे और 5 शिक्षक पाए गए कोरोना पॉजिटिव

रुड़की सिविल हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ संजय कंसल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग पर जोर दे रहा है. मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाए. बढ़ते कोरोना के मद्देनजर लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आईआईटी से लेकर एनआईएच और विभिन जगह पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है.

मसूरी में कोरोना के 10 नए मामले

मसूरी में दिन प्रति दिन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को मसूरी में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए है. नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों से आए 34 लोगों की जांच की गई थी. जिनमें से लगभग 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन्हें किट देकर घर में ही आइसोलेट किया गया है.

रुड़की: कोरोना का लेकर बरती गई लापरवाही की असर अब दिखने लगा है. उत्तराखंड में राजधानी देहरादून के बाद हरिद्वार में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है. हरिद्वार जिले में भी रुड़की की बात करें तो यहां हालत सबसे ज्यादा चिंताजनक बने हुए हैं. मंगलवार को रुड़की में 257 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से 150 आईआईटी रुड़की के छात्र हैं. इसके अलावा बुधवार को मसूरी में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए है.

रुड़की में कोरोना का लेकर स्थिति विकट होती जा रही है. रुड़की की जनसंख्या के लिहाज से पॉजिटिव मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चिंता बन गई है. कोरोना की दूसरी लहर सबसे ज्यादा युवाओं को अपनी चपेट में ले रही है. यहीं कारण है कि आईआईटी रुड़की के काफी छात्र कोरोना पॉजिटिव निलके है. इसके अलावा एनआईएच कॉलोनी में कोरोना के नए मामले सामने आए है.

पढ़ें- कोरोना: दून स्कूल के 7 बच्चे और 5 शिक्षक पाए गए कोरोना पॉजिटिव

रुड़की सिविल हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ संजय कंसल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग पर जोर दे रहा है. मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाए. बढ़ते कोरोना के मद्देनजर लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आईआईटी से लेकर एनआईएच और विभिन जगह पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है.

मसूरी में कोरोना के 10 नए मामले

मसूरी में दिन प्रति दिन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को मसूरी में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए है. नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों से आए 34 लोगों की जांच की गई थी. जिनमें से लगभग 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन्हें किट देकर घर में ही आइसोलेट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.