हरिद्वारः मंगलवार को हिंदी पाणिनि और स्वतंत्रता सेनानी आचार्य किशोरीदास वाजपेयी की 124वीं जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई. हरिद्वार प्रेस क्लब द्वारा आयोजित जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कनखल चौक बाजार स्थित उनकी मूर्ति का माल्यार्पण कर शुभारंभ किया. साथ ही दीपक रावत ने ऐलान किया कि चौक बाजार में स्थित वाजपेयी जी की मूर्ति स्थल का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा.
मंगलवार को बसंत पंचमी के अवसर पर हिंदी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार, व्याकरणाचार्य और स्वतंत्रता सेनानी आचार्य किशोरीदास वाजपेयी को उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया. कनखल आचार्य किशोरीदास वाजपेयी की कर्मस्थली रही है. कनखल में चौक बाजार के प्रेस क्लब द्वारा उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है.
ये भी पढ़ेंः अधिकारियों और कर्मचारियों के 100% उपस्थिति के प्रस्ताव पर CM की मुहर
वहीं, कनखल वाजपेयी चौक पर आचार्य किशोरीदास वाजपेयी जी की जयंती के मौके पर हरिद्वार कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर दीपक रावत ने कहा कि वाजपेयी जी के हिंदी साहित्य में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उनकी हिंदी साहित्य के साथ-साथ देश को स्वाधीन कराने में भी बड़ी भूमिका रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाजपेयी चौक का जल्द ही जीर्णोद्धार कराया जाएगा और इस स्थान का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा. वाजपेयी चौक को पूरी तरह से अतिक्रमण से भी मुक्त किया जाएगा.