रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र में टैम्पो पलटने 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो बच्चे, तीन महिलाएं और छह पुरुष हैं. सभी को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार शाम की है. टैम्पो मंगलौर फ्लाईओवर के ऊपर से जा रहा था. तभी तेज रफ्तार टैम्पो ट्रैक्टर-ट्रॉली की साइड लगने से पलट गया. हादसे वक्त टैम्पो में 11 लोग सवार थे. मौके पर घायल यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. टैम्पो पलटने की वजह से सड़क पर जाम भी लग गया था.
पढ़ें- हल्द्वानी: महिला डॉक्टर का लैपटॉप और मोबाइल चुराने वाले दो गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को टैम्पो से बाहर निकाला. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सभी को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.