देहरादून: बीते रोज डोभालवाला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में मसूरी विधायक गणेश जोशी और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में मोदी आरती पत्रिका का विमोचन किया गया. जिससे नाराज कांग्रेस पार्टी के सहयोगी संगठन युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय में सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान उन्होंने मोदी चालीसा को सनातनी धर्म का अपमान बताते हुए नाराजगी जाहिर की.
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि हिंदू और सनातन धर्म में देवी देवताओं की तुलना करने को महापाप कहा गया है. लेकिन, भाजपा नेताओं ने एक मनुष्य की तुलना भगवान से करके बेहद निंदनीय और घृणित कार्य किया है. इससे हिंदुओं की आस्था पर बहुत बड़ा आघात पहुंचा है. भाजपा नेताओं ने हिंदुओं की भावनाओं से छेड़छाड़ की है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस धरने के माध्यम से यह बताना चाहती है कि अगर दोनों नेताओं पर प्रदेश सरकार ने कोई कठोर कार्रवाई नहीं की तो युवा कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर उग्र आंदोलन करने पर विवश होगा.
पढ़ें- नई जिम्मेदारी मिलने के बाद स्वास्थ्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, हालातों पर जताई चिंता
वहीं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और विधायक गणेश जोशी से नाराज प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का गुणगान करते हुए जिस तरह से आरती में शब्दों का प्रयोग किया गया, उससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.