ऋषिकेश: वीकेंड पर गुरुग्राम से ऋषिकेश घूमने आए तीन दोस्तों में से एक गंगा में नहाते हुए डूब गया. गोवा बीच पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर लक्ष्मणझूला पुलिस मौके पर पंहुची. जिसके बाद एसडीआरएफ को बुलाया. एसडीआरएफ फिलहाल युवक की तलाश कर रही है. नदी में डूबे युवक का अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम हरियाणा के तीन युवक लक्ष्मणझूला घूमने के लिए आए थे. तीनों लक्ष्मणझूला स्थित गोवा बीच घूमने गए. वहां पर गंगा ने नहाने लगे. तीनों में से एक दोस्त नहाने के लिए नहीं उतरा. जबकि, दो दोस्त गंगा ने नहाने के लिए उतरे. तभी अचानक दोनों गंगा की तेज बहाव में फंसकर बहने लगे. दोनों युवकों को डूबते देख मौके पर मौजूद लोगों ने एक को बचा लिया. लेकिन, एक लड़का गंगा में बह गया. गंगा में डूबने वाला युवक अपने माता पिता का इकलौता बेटा था.
पढे़ं- क्या अमृतपाल की करीबी महिला को दिल्ली ले गई NIA? जानिए उत्तराखंड पुलिस का जवाब
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया शनिवार की दोपहर करीब 12:45 बजे थाना लक्ष्मण झूला पर सूचना प्राप्त हुई कि गोवा बीच पर तीन लड़के नहा रहे थे. जिनमें से दो युवक गंगा नदी में डूब गए हैं. एक युवक नितिन त्यागी को बचा लिया गया है. नितिन बल्लभगढ़ सेक्टर दो हरियाणा का रहने वाला है. तीसरा दोस्त कार्तिक गंगा के किनारे खड़ा था.
इस दौरान इनका एक साथी हिमांशु छाबड़ा (28 वर्ष) पुत्र महेश छाबड़ा निवासी मकान नंबर 63/28 ज्योति पार्क, गुड़गांव हरियाणा नदी में डूब गया. जल पुलिस, लक्ष्मण झूला तथा एसडीआरएफ टीम अभी सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर युवक की तलाश कर रही है.