देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत मोहनपुर पावर हाउस के पास गुरुवार देर रात स्कूटी फिसलने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें- श्रीनगर: नगर पालिका ने शहरवासियों को कूड़ा वाहन और एक हाई पावर जेटिंग मशीन की सौगात
बता दें कि कानपुर निवासी 34 वर्षीय सचिन गुप्ता शिवपुरी कॉलोनी गोरखपुर चौक देहरादून में ही नौकरी करता था. कल देर रात सचिन गुप्ता अपनी स्कूटी से अपने घर जा रहा था, तभी मोहनपुर पावर हाउस के पीछे सचिन की स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई और सचिन गंभीर रूप से घायल होने के बाद बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायल सचिन को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन डॉक्टर ने सचिन को मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रेमनगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया था. शव को कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था. शुक्रवार को परिजनों के आने के बाद मृतक के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है. साथ पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई जारी कर दी है.