देहरादून: मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटना क्रम के विरोध में शुक्रवार को यूथ कांग्रेस ने एश्ले हॉल चौक पर मोदी सरकार का पुतला फूका. कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
यूथ कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रोबिन त्यागी कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार जोड़तोड़ करके प्रदेश की चुनी हुई सरकारों को गिराने में लगी हुई है. उससे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं मे रोष व्याप्त है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की निर्वाचित सरकार को अस्थिर करके सरकार गिराने का काम कर रही है. कांग्रेस के विधायकों को कर्नाटक में बंदी बनाकर रखा हुआ है और उन्हें उनके परिजनों तक को मिलने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही कांग्रेस के मंत्री जीतू पटवारी और लखन सिंह के साथ पुलिस ने मारपीट की. उन्हें जेल में भी बंद कर दिया.
पढ़ें- त्रिवेंद्र के तीन साल को कांग्रेस ने बताया निराशाजनक, फूंका पुतला
त्यागी ने कहा कि अगर बीजेपी को इसी तरह सरकारें बनानी है तो फिर चुनावों का क्या औचित्य रह जाएगा? बीजेपी अपने ही स्तर से फिर सरकारें बनाती रहे और गिराती रहे. बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और गोवा मे चालें चलकर जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास किया है. जिसके विरोध में यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए मोदी सरकार का पुतला दहन किया है.