देहरादून/हल्द्वानी : केंद्र सरकार द्वारा संसद का शीतकालीन सत्र स्थगित किए जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून में मशाल जुलूस निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया है. बुधवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. जुलूस प्रदेश मुख्यालय से शुरू होकर एश्ले हॉल चौक, घंटाघर से होते हुए कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में समाप्त हुआ. इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
इस दौरान यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसान आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार किसानों की मांगों को अनसुना कर रही है और कानून वापस लेने को तैयार नहीं है. अगर एक भी कृषि कानून किसानों के हितों में होते तो लाखों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर इतनी ठंड में नहीं बैठे होते.
-
संसद के सत्र को स्थगित कर तानाशाही रूप से सरकार चला रहे @PMOIndia के खिलाफ पिथौरागढ़ जिले में युवा साथियों ने मशाल रैली निकाली एवं काले कानून का विरोध किया। @srinivasiyc @IYC @devendrayadvinc pic.twitter.com/Aq9CGL1PQT
— Uttarakhand Youth Congress (@IYCUttarakhand) December 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">संसद के सत्र को स्थगित कर तानाशाही रूप से सरकार चला रहे @PMOIndia के खिलाफ पिथौरागढ़ जिले में युवा साथियों ने मशाल रैली निकाली एवं काले कानून का विरोध किया। @srinivasiyc @IYC @devendrayadvinc pic.twitter.com/Aq9CGL1PQT
— Uttarakhand Youth Congress (@IYCUttarakhand) December 30, 2020संसद के सत्र को स्थगित कर तानाशाही रूप से सरकार चला रहे @PMOIndia के खिलाफ पिथौरागढ़ जिले में युवा साथियों ने मशाल रैली निकाली एवं काले कानून का विरोध किया। @srinivasiyc @IYC @devendrayadvinc pic.twitter.com/Aq9CGL1PQT
— Uttarakhand Youth Congress (@IYCUttarakhand) December 30, 2020
उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाह पूर्ण रवैया अपनाते हुए अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि सरकार ने शीतकालीन सत्र स्थगित कर दिया है, ताकि सत्र में विपक्ष किसानों की आवाज न उठा पाए. इसके विरोध में आज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया है.
पढ़ें- एम्स ने शुरू की वैक्सीनेशन की तैयारी, जनवरी के आखिरी हफ्ते में आ सकता है टीका
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने अगर किसानों की मांगों को अनसुना किया गया तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता समूचे प्रदेश में आंदोलन चलाएंगे. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की होगी.
हल्द्वानी और लालकुआं भी मसाल जुलूस निकाला
संसद का शीतकालीन सत्र रद्द होने पर हल्द्वानी और लालकुआं में भी कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि जिस तरह से कृषि बिल को लेकर किसानों ने आंदोलन खड़ा किया है. ऐसे में केंद्र सरकार किसानों से डर चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार कोविड-19 की बात कह कर संसद सत्र को रद्द कर अपनी नाकामी को छिपाना चाहती है.