देहरादून: युवा कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही युवा चेतना यात्रा 'रोजगार नहीं तो सरकार नहीं' के तहत यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रोजगार कार्यालय का घेराव कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में नाकाम साबित हुई है.
युवाओं को रोजगार देने की मांग कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि रोजगार के लिए कोई भी काम नहीं कर रही है. सरकार रोजगार कार्यालय के में बेरोजगारों का पंजीकरण करवा कर केवल खानापूर्ति कर रही है. जबकि, किसी विभाग या सरकारी महकमे में नई नौकरियों के लिए अभी तक कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं. वहीं, यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संदीप चमोली ने कहा कि सरकार एंप्लॉयमेंट ऑफिस में पंजीकरण के नाम पर युवाओं से 30 रुपये प्रति पंजीकरण ले रही है. बावजूद इसके युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: सालों से अधर में लटका पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण, शहरों की ओर जाने को मजबूर हो रहे युवा
वहीं, यूथ कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में करीब साढ़े दस लाख बेरोजगार रजिस्टर्ड हैं. वहीं, कई लोग प्रतिदिन रोजगार कार्यालय आकर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. लेकिन केंद्र और राज्य सरकार अभी उन बेरोजगारों की तरफ ध्यान ही नहीं दे रही है. जिसके कारण बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में बेरोजगार पलायन करने को भी मजबूर हैं. ऐसे में यूथ कांग्रेस रोजगार की मांग को लेकर युवा चेतना यात्रा अभी देहरादून के 10 विधानसभा में निकाली जा रही है. उसके बाद ये यात्रा पूरे प्रदेश भर में निकाली जाएगी.