देहरादूनः एमडीडीए कॉलोनी में विधानसभा के पास बिजली का पोल गिरने से कांग्रेसियों में नाराजगी है. इसी कड़ी में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की. साथ ही मामले में लापरवाही को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा.
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने बताया कि एमडीडीए कॉलोनी में विधानसभा के पास बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. जहां एक बिजली का पोल सड़क पर गिर गया. गनीमत ये रही कि दोपहर का समय होने के कारण लोग अपने घरों के अंदर थे. जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. इन विद्युत पोलों के गिरने से पूरे क्षेत्र में बिजली सप्लाई 24 घंटे से पूरी तरह से प्रभावित रही.
ये भी पढ़ेंः गड्ढों में तब्दील सड़क पर लोगों ने लगाए पौधे, जमकर किया विरोध-प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी लापरवाही होने पर युवा कांग्रेस में बिजली विभाग के खिलाफ रोष है. उन्होंने विभाग उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा. वहीं, कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति होती है तो युवा कांग्रेस बिजली विभाग के निदेशक का घेराव करने से भी पीछे नही हटेगी और उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे.