देहरादूनः प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादीशुदा महिला के घर पर जाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक शादीशुदा महिला से एक तरफा प्यार करता था. युवक के इस खौफनाक कदम से महिला के होश उड़ गए. उधर, युवक के परिजन सीधे घटनास्थल यानी महिला के घर पहुंचे और युवक को अस्पताल भी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, प्रेमनगर के विंग नंबर 7 निवासी शाहनवाज (उम्र 20 वर्ष) पड़ोस में रहने वाली शादीशुदा महिला से प्रेम करता था, लेकिन महिला ने युवक के प्रेम को स्वीकार नहीं किया. आज दोपहर के समय महिला के घर पर कोई नहीं था और शाहनवाज ने मौके का फायदा उठाते हुए उसके घर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि घर पर पहुंच कर शाहनवाज अपने प्यार का इजहार करने लगा तो महिला ने साफ इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ेंः चमोली में राप्रावि स्यारी के शराबी मास्टर का वीडियो वायरल, पढ़ाने की जगह नशे में थे धुत
वहीं, महिला को डराने और प्रपोजल को स्वीकार कराने के लिए शाहनवाज ऐसा कदम उठाया कि जिससे उसकी जान ही चली गई. महिला ने तत्काल शाहनवाज के परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे शाहनवाज के परिजनों ने उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले गए. तबतक शाहनवाज की मौत हो चुकी थी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच गई थी. जहां टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भिजवाया. अब मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. - पीड़ी भट्ट, थाना प्रभारी, प्रेमनगर