ऋषिकेश: दिल्ली के रहने वाले एक शख्स ने ऋषिकेश के होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में हाथ और गले नसें काट ली. इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड के समीप एक युवक ने होटल में दोनों हाथ और गले की नस काट ली है. जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने जख्मी हालत में युवक को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया.
पढ़ें- हरिद्वार पहुंचे CM तीरथ, ₹130 करोड़ लागत की योजनाओं का किया लोकार्पण
कोतवाली रितेश शाह ने बताया कि युवक की पहचान चिंटू कुमार (27) पुत्र मोहन प्रसाद निवासी जगदंबा कॉलोनी, कादीपुर, दिल्ली के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि चिंटू घर में परिजनों से लड़कर गुस्से में ऋषिकेश पहुंचा था. इस बाबत उसके परिजनों को भी अवगत करा दिया गया है. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.