ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 2800 पदों पर होगी स्टाफ नर्सों की भर्ती, वर्षवार नियुक्ति की अड़चनें भी होंगी दूर - वर्षवार नियुक्ति की अड़चने

उत्तराखंड में स्टाफ नर्स के पदों पर वर्षवार के माध्यम से भर्ती कराने की मांग चली आ रही है. अब वर्षवार नर्सिंग भर्ती की (Year wise nursing recruitment) अड़चनें दूर होंगी. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने संशोधित नियमावली तैयार करने को कहा है. इसके अलावा अन्य पदों को भरा जाएगा.

Nurse Recruitment 2022
नर्स की भर्ती
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 7:50 PM IST

देहरादूनः सूबे में स्टाफ नर्स की वर्षवार भर्ती में आ रही अड़चनों को जल्द दूर कर दिया जाएगा. जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. स्वास्थ्य निदेशालय एवं जिला स्तर पर लंबे समय से रिक्त पदोन्नति के पदों की डीपीसी कर जल्द भरने को कहा गया है. इसके अलावा टीबी मुक्त उत्तराखंड अभियान को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को निक्षय मित्र बनाने पर जोर दिया जा रहा है.

दरअसल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज शासकीय आवास में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने राजकीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्स के रिक्त 2800 पदों पर जल्द भर्ती करने के लिए संशोधित नियमावली तैयार करने को कहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टाफ नर्स की वर्षवार भर्ती (Year wise nursing recruitment) में आ रही अड़चनों को तत्काल दूर किया जाएगा. इसके लिए विभागीय अधिकारियों आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः नर्सिंग भर्ती को लेकर नर्स संगठन का कार्य बहिष्कार, दी आंदोलन की चेतावनी

विभागीय मंत्री धन सिंह रावत (Uttarakhand Health Minister Dhan Singh Rawat) ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन में लंबे समय से रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि लंबे समय से खाद्य निरीक्षक, औषधि निरीक्षक समेत अन्य कार्मिकों के पद रिक्त होने से विभागीय कार्य प्रभावित होते हैं. ऐसे में इन पदों (Uttarakhand Nurse Recruitment) को भरा जरा जाएगा.

इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य महानिदेशालय एवं जिला स्तर पर आईईसी के रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरने को कहा. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए निगरानी रखने के भी निर्देश दिए. साथ ही टीबी रोगियों की देखभाल एवं उपचार के लिए ज्यादा से ज्यादा निक्षय मित्र बनाने पर भी जोर दिया. इसके अलावा प्रदेशभर में चलाए जा रहे रक्तदान अमृत महोत्सव (Raktdaan Amrit Mahotsav) के लक्ष्य को पूरा करने को भी कहा.

देहरादूनः सूबे में स्टाफ नर्स की वर्षवार भर्ती में आ रही अड़चनों को जल्द दूर कर दिया जाएगा. जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. स्वास्थ्य निदेशालय एवं जिला स्तर पर लंबे समय से रिक्त पदोन्नति के पदों की डीपीसी कर जल्द भरने को कहा गया है. इसके अलावा टीबी मुक्त उत्तराखंड अभियान को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को निक्षय मित्र बनाने पर जोर दिया जा रहा है.

दरअसल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज शासकीय आवास में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने राजकीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्स के रिक्त 2800 पदों पर जल्द भर्ती करने के लिए संशोधित नियमावली तैयार करने को कहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टाफ नर्स की वर्षवार भर्ती (Year wise nursing recruitment) में आ रही अड़चनों को तत्काल दूर किया जाएगा. इसके लिए विभागीय अधिकारियों आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः नर्सिंग भर्ती को लेकर नर्स संगठन का कार्य बहिष्कार, दी आंदोलन की चेतावनी

विभागीय मंत्री धन सिंह रावत (Uttarakhand Health Minister Dhan Singh Rawat) ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन में लंबे समय से रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि लंबे समय से खाद्य निरीक्षक, औषधि निरीक्षक समेत अन्य कार्मिकों के पद रिक्त होने से विभागीय कार्य प्रभावित होते हैं. ऐसे में इन पदों (Uttarakhand Nurse Recruitment) को भरा जरा जाएगा.

इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य महानिदेशालय एवं जिला स्तर पर आईईसी के रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरने को कहा. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए निगरानी रखने के भी निर्देश दिए. साथ ही टीबी रोगियों की देखभाल एवं उपचार के लिए ज्यादा से ज्यादा निक्षय मित्र बनाने पर भी जोर दिया. इसके अलावा प्रदेशभर में चलाए जा रहे रक्तदान अमृत महोत्सव (Raktdaan Amrit Mahotsav) के लक्ष्य को पूरा करने को भी कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.