ETV Bharat / state

पहाड़ों से पेरिस कार से पहुंचे कुश्ती चैंपियन लाभांशु, एफिल टॉवर के सामने खड़ी की UK नंबर की कार - लाभांशु

कुश्ती चैंपियन लाभांशु शर्मा विश्व शांति यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान लाभांशु 28 देशों की यात्रा कर दो महीने बाद फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे हैं.

कुश्ती चैंपियन लाभांशु शर्मा.
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 1:48 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:43 PM IST

देहरादून: क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई व्यक्ति अपनी कार लेकर उत्तराखंड की पहाड़ियों से पेरिस के एफिल टॉवर तक पहुंच जाए. ऐसा ही कुछ किया है उत्तराखंड के ऋषिकेश के रहने वाले लाभांशु शर्मा ने, जो अगस्त महीने से पूरी दुनिया की यात्रा पर निकले हैं. खास बात यह है कि यह यात्रा विश्व शांति का संदेश लेकर निकली है. अंतरराष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन लाभांशु अपनी कार से अगस्त महीने में निकले थे.

विश्व शांति यात्रा के तहत पेरिस पहुंचे लाभांशु शर्मा

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से सम्मानित ऋषिकेश के रहने वाले कुश्ती चैंपियन लाभांशु इस यात्रा के लिए सालों से तैयारियां कर रहे थे. ऐसा पहली बार है कि जब कोई उत्तराखंड का व्यक्ति लगभग 100 देशों की यात्रा पर अपनी ही कार से निकला हो. अपनी कार पर लाभांशु ने न केवल तिरंगे का स्टीकर बनवाया है, बल्कि विश्व शांति के कई अनोखे संदेश भी हिंदी, इंग्लिश, उर्दू और अन्य भाषाओं में लिखवा रखे हैं.

लाभांशु के साथ उनके पिता और बड़े भाई विशाल मौजूद हैं. लाभांशु की यात्रा देहरादून से शुरू हुई थी, जो नेपाल, तिब्बत, कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान और फिर रूस होते हुए पेरिस पहुंची है. लाभांशु ने ईटीवी भारत के साथ अपनी यात्रा की कुछ खास तस्वीरें साझा की हैं.

पढ़ें- हिमालय क्षेत्र में इंडियन प्लेट से टकरा रही यूरेशियन प्लेट, इस वजह से आ रहे भूकंप के झटके

अपनी इस यात्रा के दौरान वे कई राजदूतों से मिल रहे हैं. साथ ही कई लोगों के साथ मनोरंजन डांस हंसते गाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. एफिल टॉवर के सामने उत्तराखंड नंबर की कार खड़ी करके लाभांशु को काफी गर्व महसूस हो रहा है. उनका कहना है कि अभी सफर बहुत लंबा है और सभी पलों को वो सबके साथ साझा करेंगे.

देहरादून: क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई व्यक्ति अपनी कार लेकर उत्तराखंड की पहाड़ियों से पेरिस के एफिल टॉवर तक पहुंच जाए. ऐसा ही कुछ किया है उत्तराखंड के ऋषिकेश के रहने वाले लाभांशु शर्मा ने, जो अगस्त महीने से पूरी दुनिया की यात्रा पर निकले हैं. खास बात यह है कि यह यात्रा विश्व शांति का संदेश लेकर निकली है. अंतरराष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन लाभांशु अपनी कार से अगस्त महीने में निकले थे.

विश्व शांति यात्रा के तहत पेरिस पहुंचे लाभांशु शर्मा

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से सम्मानित ऋषिकेश के रहने वाले कुश्ती चैंपियन लाभांशु इस यात्रा के लिए सालों से तैयारियां कर रहे थे. ऐसा पहली बार है कि जब कोई उत्तराखंड का व्यक्ति लगभग 100 देशों की यात्रा पर अपनी ही कार से निकला हो. अपनी कार पर लाभांशु ने न केवल तिरंगे का स्टीकर बनवाया है, बल्कि विश्व शांति के कई अनोखे संदेश भी हिंदी, इंग्लिश, उर्दू और अन्य भाषाओं में लिखवा रखे हैं.

लाभांशु के साथ उनके पिता और बड़े भाई विशाल मौजूद हैं. लाभांशु की यात्रा देहरादून से शुरू हुई थी, जो नेपाल, तिब्बत, कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान और फिर रूस होते हुए पेरिस पहुंची है. लाभांशु ने ईटीवी भारत के साथ अपनी यात्रा की कुछ खास तस्वीरें साझा की हैं.

पढ़ें- हिमालय क्षेत्र में इंडियन प्लेट से टकरा रही यूरेशियन प्लेट, इस वजह से आ रहे भूकंप के झटके

अपनी इस यात्रा के दौरान वे कई राजदूतों से मिल रहे हैं. साथ ही कई लोगों के साथ मनोरंजन डांस हंसते गाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. एफिल टॉवर के सामने उत्तराखंड नंबर की कार खड़ी करके लाभांशु को काफी गर्व महसूस हो रहा है. उनका कहना है कि अभी सफर बहुत लंबा है और सभी पलों को वो सबके साथ साझा करेंगे.

Intro:आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई व्यक्ति अपनी कार लेकर उत्तराखंड की पहाडियो से पैरिस के आइफ़िल टावर तक पहुंच जाए । ऐसा ही कुछ किया है उत्तराखंड के ऋषिकेश के रहने वाले लाभांशु शर्मा ने जो अगस्त महीने से पूरी दुनिया की यात्रा पर निकले हैं और खास बात यह है कि यह यात्रा विश्व शांति का संदेश लेकर निकली है अंतरराष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन लाभांशु अपनी चौपाई या कार से अगस्त महीने में निकले थे


Body:
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से सम्मानित ऋषिकेश के रहने वाले कुश्ती चैंपियन लाभांशु इस यात्रा के लिए सालों से तैयारियां कर रहे थे ऐसा पहली बार है कि जब कोई उत्तराखंड का व्यक्ति लगभग 100 देशों की यात्रा पर अपनी ही कार से निकला हो अपनी कार पर लाभांशु ने ना केवल भारतीय झंडा बनवा रखा है बल्कि विश्व शांति के कई अनोखे संदेश भी अपनी गाड़ी पर हिंदी इंग्लिश उर्दू और अन्य भाषाओं में लिखवा रखे हैं लाभांशु के साथ उनके पिता और बड़े भाई विशाल मौजूद है लाभांशु की यात्रा देहरादून से शुरू हुई थी जो नेपाल होते हुए तिब्बत कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान और रूस होते हुए पैरिस पहुंची है लाभांशु ने ईटीवी भारत के साथ अपनी यात्रा की कुछ खास तस्वीरें साझा की है

Conclusion:

अपनी इस यात्रा के दौरान वह कई राजदूतों से मिल रहे हैं और कई लोगों के साथ मनोरंजन डांस हंसते गाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।आइफ़िल टावर के सामने उत्तराखंड नंबर की कार खड़ी करके लाभांशु को काफी गर्व महसूस हो रहा है उनका कहना है कि अभी सफर बहुत लंबा है और सभी पलो को वो सबके साथ साझा करेंगे ।
Last Updated : Sep 26, 2019, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.