ETV Bharat / state

Mother's Day कैसे सेलिब्रेट करती हैं HOT एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, जानिए क्या कहती हैं उनकी COOL मॉम

'मदर्स डे' के मौके पर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की बॉलीवुड की हसीन अदाकारा उर्वशी रौतेला और उनकी मां मीरा रावत.

मां के साथ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला.
author img

By

Published : May 12, 2019, 6:31 AM IST

Updated : May 12, 2019, 1:19 PM IST

देहरादून: आज पूरी दुनिया 'मदर्स डे' सेलीब्रेट कर रही है. यूं तो मां के प्यार, समर्पण और बलिदान का धन्यवाद रोज किया जाना चाहिए, लेकिन 12 मई के दिन को विश्वभर में खासकर मां के लिए समर्पित किया गया है. वर्ल्ड मदर्स डे के दिन हम आपको बताएंगे कि उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला इस खास दिन को कैसे सेलिब्रेट करती हैं.

उर्वशी रौतेला और उनकी मां मीरा रौतेला से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

मदर्स डे के खास मौके पर उर्वशी रौतेला और उनकी मां मीरा रौतेला से ईटीवी भारत ने फोन पर खास बातचीत की. इस दौरान उर्वशी रौतेला ने बताया कि उनकी मां उनके लिए भगवान हैं. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि आज वो जिस भी मुकाम पर पहुंची हैं, वो मां की बदौलत ही है. बचपन से उन्होंने उर्वशी को हर उस हर चीज के लिए मोटीवेट किया जो उन्हें करना बेहद पसंद था. उर्वशी का मानना है कि 365 दिन मदर्स डे सेलिब्रेट करना चाहिए, क्योंकि मां का जो रिश्ता है वो बेहद ही खास है.

world mothers day special story on urveshi rautela
उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला.

पढ़ें- पड़ताल: राजस्व और पुलिस विभाग से जुड़े हैं सबसे ज्यादा दलित उत्पीड़न के मामले

उत्तराखंड के कोटद्वार की उर्वशी रौतेला से जब ईटीवी भारत ने पूछा कि वो अपनी मां को मदर्स डे पर क्या गिफ्ट देंगी तो उन्होंने बताया कि वो हर बार मां को डायमंड देती हैं. क्योंकि, उनकी मां को डायमंड काफी पसंद है. उर्वशी ने बताया कि किसी भी मौके पर मां को गिफ्ट देना हो तो वो डायमंड ही देती हैं. उर्वशी ने बताया कि उनकी मां मिस परफेक्शनिस्ट हैं और हमेशा सबका सपोर्ट करती हैं.

world mothers day special story on urveshi rautela
मां के साथ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला.

बचपन की यादों को ईटीवी भारत से साझा करते हुए उर्वशी ने बताया कि वो एक दिन भी अपनी मां के बिना नहीं रह पाती थीं. मुंबई से फोन पर बात करते हुए उर्वशी ने बताया कि अब भले ही वो बड़ी हो गई हैं, लेकिन कोई भी गलती करती हैं तो लगता है कि मां देख रही हैं. उर्वशी कहती हैं कि उनके जीवन की गुरू उनकी मां ही हैं.

world mothers day special story on urveshi rautela
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला.

पढ़ें- पहाड़ियों के सामने 'पहाड़' जैसी मुसीबत, आखिर कौन सुने छड़ा और अणिया के ग्रामीणों की पुकार?

उर्वशी ने बताया कि उनकी मां मीरा रावत को भी अब फिल्मों से ऑफर आने लगे हैं. कई बड़ी फिल्मों के डायरेक्टर सीधे उनकी मां से संपर्क कर रहे हैं, क्योंकि वो एक अच्छी कलाकार हैं. कथक से लेकर एक्टिंग उनको बहुत अच्छी तरह से आती है, लेकिन वो फिल्मों में रोल नहीं करना चाहती हैं. उर्वशी ने बतया कि उनकी मां को किसी धार्मिक फिल्म में रानी बनने का शौक है.

देहरादून: आज पूरी दुनिया 'मदर्स डे' सेलीब्रेट कर रही है. यूं तो मां के प्यार, समर्पण और बलिदान का धन्यवाद रोज किया जाना चाहिए, लेकिन 12 मई के दिन को विश्वभर में खासकर मां के लिए समर्पित किया गया है. वर्ल्ड मदर्स डे के दिन हम आपको बताएंगे कि उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला इस खास दिन को कैसे सेलिब्रेट करती हैं.

उर्वशी रौतेला और उनकी मां मीरा रौतेला से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

मदर्स डे के खास मौके पर उर्वशी रौतेला और उनकी मां मीरा रौतेला से ईटीवी भारत ने फोन पर खास बातचीत की. इस दौरान उर्वशी रौतेला ने बताया कि उनकी मां उनके लिए भगवान हैं. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि आज वो जिस भी मुकाम पर पहुंची हैं, वो मां की बदौलत ही है. बचपन से उन्होंने उर्वशी को हर उस हर चीज के लिए मोटीवेट किया जो उन्हें करना बेहद पसंद था. उर्वशी का मानना है कि 365 दिन मदर्स डे सेलिब्रेट करना चाहिए, क्योंकि मां का जो रिश्ता है वो बेहद ही खास है.

world mothers day special story on urveshi rautela
उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला.

पढ़ें- पड़ताल: राजस्व और पुलिस विभाग से जुड़े हैं सबसे ज्यादा दलित उत्पीड़न के मामले

उत्तराखंड के कोटद्वार की उर्वशी रौतेला से जब ईटीवी भारत ने पूछा कि वो अपनी मां को मदर्स डे पर क्या गिफ्ट देंगी तो उन्होंने बताया कि वो हर बार मां को डायमंड देती हैं. क्योंकि, उनकी मां को डायमंड काफी पसंद है. उर्वशी ने बताया कि किसी भी मौके पर मां को गिफ्ट देना हो तो वो डायमंड ही देती हैं. उर्वशी ने बताया कि उनकी मां मिस परफेक्शनिस्ट हैं और हमेशा सबका सपोर्ट करती हैं.

world mothers day special story on urveshi rautela
मां के साथ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला.

बचपन की यादों को ईटीवी भारत से साझा करते हुए उर्वशी ने बताया कि वो एक दिन भी अपनी मां के बिना नहीं रह पाती थीं. मुंबई से फोन पर बात करते हुए उर्वशी ने बताया कि अब भले ही वो बड़ी हो गई हैं, लेकिन कोई भी गलती करती हैं तो लगता है कि मां देख रही हैं. उर्वशी कहती हैं कि उनके जीवन की गुरू उनकी मां ही हैं.

world mothers day special story on urveshi rautela
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला.

पढ़ें- पहाड़ियों के सामने 'पहाड़' जैसी मुसीबत, आखिर कौन सुने छड़ा और अणिया के ग्रामीणों की पुकार?

उर्वशी ने बताया कि उनकी मां मीरा रावत को भी अब फिल्मों से ऑफर आने लगे हैं. कई बड़ी फिल्मों के डायरेक्टर सीधे उनकी मां से संपर्क कर रहे हैं, क्योंकि वो एक अच्छी कलाकार हैं. कथक से लेकर एक्टिंग उनको बहुत अच्छी तरह से आती है, लेकिन वो फिल्मों में रोल नहीं करना चाहती हैं. उर्वशी ने बतया कि उनकी मां को किसी धार्मिक फिल्म में रानी बनने का शौक है.

Intro:मदर डे पर अपनी मां को डायमंड का गिफ्ट देती है उत्तराखंड की बेटी-- बोली मां की बदौलत हूं जो हूं





माँ एक ऐसा शब्द जिसको लेते ही मुंह में मिठास सी गुल जाती है मां का रिश्ता है ही इतना अनमोल कि इसके आगे सभी रिश्ते फीकें पड़ जाते हैं क्योंकि आज मदर डे है तो ऐसे में हम उत्तराखंड की बेटी और बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर रही उर्वशी रौतेला के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उर्वशी रौतेला और उनकी मां मीरा रोतेला ने मदर डे के खास मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की



उर्वशी रौतेला का कहना है कि मां उनके लिए भगवान है और आज जो भी वह कर पा रही हैं वह सिर्फ मां की बदौलत है जिस तरह से हर एक बच्चे के साथ मां का गहरा नाता होता है ठीक उसी तरह से उनका भी अपनी मां के साथ गहरा नाता है और वह अगर अपनी मां से 1 दिन भी दूर रहती हैं तो उन्हें उनकी कमी खलती है मुंबई से फोन पर बात करते हुए ईटीवी भारत को उर्वशी ने बताया कि आज वो भले ही बड़ी हो गई है लेकिन अभी भी उनको ऐसा ही लगता है कि वह कोई गलती करती है उनकी मांग में देख रही है


उर्वशी का कहना है कि वैसे तो 365 दिन मदर्स डे सेलिब्रेट करना चाहिए क्योंकि मां का जो रिश्ता है वह बेहद ही खास है वो कहती है कि वो कभी भी वह अपनी मां का दिल नही दुखाती है । उर्वशी कहती है कि वो आज भी अपनी मम्मी से ही सिख रही है और उनकी मम्मी ही उनकी गुरु है ।


Body:उर्वशी ने बताया कि उनकी मम्मी मीरा रावत को अब फिल्मो के ऑफर आने लगे है कई बड़ी फिल्मो के डारेक्टर सीधे उनकी मम्मी से संपर्क लार रहे है क्योंकि वो एक बेहद अच्छी कलाकार है ।कथक से लेकर एक्टिंग उनको बहुत अच्छी तरह से आता है लेकिन वो फिल्मो में रोल करना नही चाहती है उनको धार्मिक फिल्मो में रानी बनने का शौक है ।



उर्वशी ने बताया कि वह अपनी मां को गिफ्ट के तौर पर डायमंड देती है क्योंकि उनकी मम्मी को डायमंड बहुत पसंद है और जब भी उनको लगता है कि मम्मी को कुछ गिफ्ट देना है ए डायमंड के अलावा कुछ भी नहीं देती हैं । उनका कहना है कि उनकी मां मिस परफेक्शनिस्ट है और हमेशा सब को सपोर्ट करती हैं


Conclusion:आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला उत्तराखंड के कोटद्वार से हैं और इस वक्त बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय कर रही हैं
Last Updated : May 12, 2019, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.