देहरादूनः 14 नवंबर को विश्व भर में वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत सबसे पहले इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (IDF) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा साल 1991 में की गई थी. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को डायबिटीज के कारणों, लक्षणों और डायबिटीज को नियंत्रित करने के बारे में जागरुक करना है.
गौरतलब है कि बदलती जीवनशैली के चलते आज पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में भी डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार की फैमिली हेल्थ सर्वे के रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के चंपावत और पिथौरागढ़ जनपद में सबसे ज्यादा लोग डायबिटीज का शिकार हो रहे हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि इन दोनों ही जनपदों में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा डायबिटीज की शिकार हो रही हैं.
बता दें कि केंद्र सरकार की फैमिली हेल्थ सर्वे के रिपोर्ट के अनुसार चंपावत जनपद में 8.6 और पिथौरागढ़ जनपद में 6.6 फीसदी महिलाएं शुगर यानी डायबिटीज से ग्रस्त हैं. इस सर्वे रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के अन्य जनपदों में भी महिलाएं ज्यादा डायबिटीज की शिकार हो रही हैं.
दून अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एचडी जोशी ने बताया कि डायबिटीज के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन डाइबिटीज का एक सबसे मुख्य कारण अनुवांशिक ( heriditary) है. यानी यदि आपके परिवार में पहले ही किसी को डायबिटीज है तो संभवतः आप खुद भी डायबिटीज का शिकार हो सकते हैं.
वहीं डॉ जोशी ने बताया कि डायबिटीज का दूसरा मुख्य कारण बदलती जीवनशैली भी है. वर्तमान में जिस तरह लोग मोबाइल और लेपटॉप पर ज्यादा समय बिता रहे हैं उसकी वजह से लोगों की दिनचर्या से व्यायाम पूरी तरह गायब हो चुका है. ऐसे में लोगों का वजन बढ़ने के साथ ही खून में शर्करा का स्तर बढ़ रहा है.
डाइटीशियन रितु रस्तोगी बताती हैं कि डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए लोगों को एक बैलेंस डाइट लेनी चाहिए. यानी कि उनके खाने में सभी चीजें एक सीमित मात्रा में हों.
यह भी पढ़ेंः World Diabetes Day: भारत में तेजी से बढ़ती 'मीठी मुसीबत'
उन्होंने बताया की डायबिटीज के मरीजों को चीनी या फिर मीठी चीजों का सेवन बिल्कुल बंद कर देना चाहिए यदि कोई व्यक्ति मीठे का शौकीन है तो वह चीनी की जगह मीठे में गुड़ का इस्तेमाल कर सकता है.
डॉक्टर रस्तोगी के मुताबिक बाजार में इन दिनों मिलने वाले शुगर फ्री प्रोडक्ट्स सेहत के लिए काफी हानिकारक हैं. यह शुगर बढ़ते वजन को नियंत्रित करने में कोई सहायता नहीं करते, बल्कि इसके सेवन से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी तक हो सकती है.