विकासनगरः गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के संस्कृति विभाग के तत्वाधान में धूमसू मंच विकासनगर ने लोकगीत एवं लोक वाद्य यंत्र का एक माह का प्रशिक्षण शुरू किया है. इस प्रशिक्षण में एक माह तक लोकगीत और लोक वाद्य यंत्रों की कार्यशाला आयोजित होगी. जिसमें महिला और पुरुष सभी प्रशिक्षण ले सकेंगे.
धूमसू मंच की अध्यक्ष शांति वर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर लोकगीत एवं लोक वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया है. इसमें महिला एवं पुरुष प्रतिभाग करेंगे. यह प्रशिक्षण एक महीने तक आयोजित होगा. ये कार्यक्रम संस्कृति विभाग उत्तराखंड की ओर से आयोजित किया गया है.
पढ़ेंः घरों में जल्द लगेंगे पानी के मीटर, जानिए कैसे आएगा बिल
समाजसेवी ऋतु ठाकुर ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्यामा चौहान, सीता भट्ट, सुनीता व लोक कलाकारों में भगत दयाल, सचिन वर्मा, सुरेश वर्मा, विशाल नैथानी, सुभाष वर्मा, मीनू सितारा और सरोज ने शिरकत की.